/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/08/noida-corona-virus-63.jpg)
corona virus( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहा पूरे देश में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. इस मुश्किल की घड़ी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और पुलिस भी अब इसकी चपेट में आते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच अब टाटा ग्रुप के प्रतिष्ठित ताज महल पैलेस होटल में भी 6 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बॉम्बे हास्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक इस होटल में कोरोना सक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को भी ठहराया गया है. केवल मुबंई में ही नहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ और नोएडा में भी स्वास्थ्य कर्मियों को मुफ्त में कंपनी के होटलों में ठहराया जा रहा है.
स्वास्थ्य कर्मियों को कंपनी के 7 होटलों में मुफ्त ठहराया जा रहा है. इनमें ताज महल पैलेस, ताज लैंड्स एंड, ताज सैंटाक्रूज, द प्रेसिडेंट, जिंजर एसआईडीसी अंधेरी, जिंजर मडगांव और जिंजर नोएडा भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: सब्जियों और फलों की बिक्री के लिए उठाए गए ये बड़े कदम, आपको जरूर जानना चाहिए
बता दें, कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बाद तेलंगाना में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. तेलंगाना में कोरोना वायरस के 503 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 96 लोग ठीक हो गए, जबकि 14 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: कोविड-19 संक्रमण रोकने दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 33 हुई, 903 पहुंची संक्रमितों का आंकड़ा
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन
इससे पहले महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया. इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल के बाद पाबंदियां पूरी तरह हटाने का निर्णय स्थिति के आधार पर लिया जाएगा.