logo-image

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 63 फीसदी पुरुष : सरकारी डेटा

3 अप्रैल को यहां 3 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 6 अप्रैल को यहां मरने वालों की संख्या 13 थी

Updated on: 06 Apr 2020, 04:02 PM

नई दिल्ली:

घातक कोरोनवायरस के लिए महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक संवेदनशील होते हैं. यह बात महाराष्ट्र सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों से पता चलती है. इस पश्चिमी राज्य में अब तक सामने आए कुल 781 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों में से 63 प्रतिशत पुरुष हैं. चिकित्सा शिक्षा और ड्रग्स विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक 45 व्यक्ति इस घातक रोग के कारण जिंदगी की जंग हार चुके हैं. यहां मृत्यु दर 6.01 प्रतिशत है.

3 अप्रैल को यहां 3 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 6 अप्रैल को यहां मरने वालों की संख्या 13 थी. मुंबई 469 मामलों के साथ इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है. इसके बाद पुणे, ठाणे और सांगली में क्रमश: 119, 82 और 25 मरीज सामने आए हैं.

महाराष्ट्र सरकार ने अब तक 16,000 नमूने इकट्ठे किए हैं, जिनमें से 96 प्रतिशत का परीक्षण नेगेटिव आया है. इस बीच, भारत में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4000 पार कर गई है, वहीं 121 लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व स्तर पर लगभग 70,000 लोग मारे गए हैं और 12.5 लाख से अधिक परीक्षण पॉजिटिव आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम, मंत्री और सभी सांसदों की सैलरी 30 प्रतिशत कम की गई, मोदी कैबिनेट की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

बता दें, देश में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus (Covid 19), Corona Virus Covid19) के चलते मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 4,067 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 3,666 संक्रमित लोग हैं जबकि 291 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और एक व्यक्ति यहां से चला गया. कुल मामलों में 65 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार ने कमाए 20 लाख करोड़ रुपये, जनता से साझा करे मुनाफा : कांग्रेस

मंत्रालय के सुबह नौ बजे तक के अद्यतन डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में 21 और लोगों की मौत हुई है. वहीं आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दो-दो और पंजाब में एक व्यक्ति की मौत हुई. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 11, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में चार मौत हुई जबकि पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तीन-तीन लोगों की मौत हुई हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौतें हुई हैं.