मुंबई में कोरोना वायरस के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए कोरोना के टेस्ट और तेज कर दिए गए हैं. अब कोरोना का टेस्ट और एक्स रे के लिए चलती फिरती मोबाइल लैब तैयार की गई है. एक ऐसी बस तैयार की गई है जिसमें कोरोना के टेस्ट सहित सभी सुविधाएं मौजूद हैं. बस में स्थित इस लैब में कोरोना का परीक्षण करने के लिए अलग से एक छोटे कमरे की व्यवस्था की गयी है.
यह भी पढ़ेंः पालघर साधु हत्याकांड के आरोपी को कोरोना का डंक, कई आरोपियों समेत पुलिसवाले भी किए जा रहे क्वारंटाइन
इस बस में मोबाइल एक्सरे की सुविधा भी मौजूद है. बस में स्थित लैब में किये जानेवाला परीक्षण विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा. क्लाऊड ट्रान्सफार्म द्वारा रेडिओलॉजी विभाग के एक्सपर्ट और डॉक्टरों की मदद से अब मुंबई में कोरोना मरीजों को जल्द से जल्द ढूंढा जायेगा. मुंबई बीएमसी अब इस तरह की और भी बस बनायेगी. बीएमसी के अस्पतालों में इसका इस्तेमाल किया जायेगा.
यह भी पढ़ेंः जफरुल इस्लाम खान पर देशद्रोह का मुकदमा, भारत के खिलाफ दिया था यह भड़काऊ बयान
मुंबई में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां धारावी सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां कोरोना के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. लगातार मामले सामने आने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.
Source : News State