महाराष्ट्र: कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2916 पहुंचा, 187 नए मामले आए सामने

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कुछ घंटों में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. बिहार, उत्तर, झारखंड और बंगाल के ये मजदूर अपने घर जाने के लिए बांद्रा स्टेशन पर आए थे.

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कुछ घंटों में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. बिहार, उत्तर, झारखंड और बंगाल के ये मजदूर अपने घर जाने के लिए बांद्रा स्टेशन पर आए थे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
covid 19

कोविड-19( Photo Credit : फाइल)

मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 183 नए मामले सामने आए. शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 1,936 हो गयी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि आज दो और लोगों की मौत के साथ शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 113 हो गयी है. विभिन्न अस्पतालों से 17 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक उपचार के बाद ठीक हो गए लोगों की संख्या 181 हो चुकी है. बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के संदेह में शहर के विभिन्न अस्पतालों में बुधवार को 261 लोगों को भर्ती कराया गया.

Advertisment

इसके पहले मंगलवार को मुंबई (Mumbai) के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कुछ घंटों में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. बिहार, उत्तर, झारखंड और बंगाल के ये मजदूर अपने घर जाने के लिए बांद्रा स्टेशन पर आए थे. स्थानीय पुलिस ने कई बार इन लोगों को समझाने की कोशिश की कि देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है, इसलिए आप लोग वापस अपने घर लौट जाएं. इसके बावजूद ये मजदूर अपने घर लौटने को तैयार नहीं थे. इस पर पुलिस को इन लोगों पर लाठीचार्ज कर भगाना पड़ा. आइये हम आपको बताते हैं कि 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बांद्रा और उसके आसपास के इलाकों में क्या हुआ.

2:00 बजे: मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास स्थित बस स्टैंड के पास लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई. जैसे ही इसकी सूचना ब्रांदा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को मिली वे घटनास्थल तक पहुंचे. इस दौरान पुलिस अपनी ओर से मजदूरों को समझाने की कोशिश करने लगी.

यह भी पढ़ें-श्रम मंत्रालय प्रवासी मजदूरों की समस्या हल करेगा, बनाए 20 नियंत्रण कक्ष: संतोष गंगवार

3:00 बजे: एक घंटा गुजरते-गुजरते करीब तीन बजे घटनास्थल पर हजारों की संख्या लोग जुट गए. बांद्रा में जहां लोग जुटे थे वहीं पास में एक मस्जिद है. पुलिस भीड़ को संबोधित करने के लिए मस्जिद के अंदर गई और अनाउंस करने लगी कि लोग वापस अपने घरों को लौट जाएं, लेकिन लोग नहीं मान रहे थे और वे खाना मांग रहे थे.

यह भी पढ़ें-Lock Down में मजदूरों के लिए राहुल गांधी ने उठाई आवाज, सरकार से की ये मांग

इसके बाद शासन और प्रशासन ने राशन से भरे एक टैम्पो को घटनास्थल पर बुलाया और लोगों के बीच बांट दिया. इन लोगों के बीच में 50 से ज्यादा खाने के पैकेट भी बांटे गए. खाना का पैकेट लेने के बाद भी मजदूर मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद स्थानीय नेताओं ने मौके पर आकर लाउडस्पीकर के माध्यम अनाउंस किया कि लोग अपने घर चले जाएं, लेकिन भीड़ सुनने के लिए तैयार नहीं थी वो वहीं जुटे रहे.

3:45 बजे: करीब पौने चार बजे इलाके के वरिष्ठ अधिकारियों को इमरजेंसी कॉल किया गया. कुछ देर में सारे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजदूरों से बातचीत की.

5:00 बजे: शाम करीब पांच बजे पुलिस को मजबूरन लोगों को भगाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसपर भीड़ वहां से तितर-बितर हो गई. घटना के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन पर तीन स्तरीय सुरक्षा तैनात कर दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की नजर घटनाक्रम पर है.

6:00 बजे: स्थानीय बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने मुंबई पुलिस से बांद्रा वेस्ट के झुग्गियों में रह रहे असामाजिक तत्वों की शिकायत की. आशीष शेलार के मुताबिक, ये वो लोग थे जो लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इस बारे में आशीष शेलार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को 12 अप्रैल को चिट्ठी भी लिखी थी.

8:00 बजे: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रात करीब 8 बजे प्रेसवर्ता कर कहा कि किसी व्यक्ति कहीं जाने की कोई जरूरत नहीं है. हम खाने का इंतजाम कर रहे हैं. इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेसवार्ता में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ अभी लड़ाई लंबी चलेगी. आपके साथ मिलकर जीतेंगे कोरोना की लड़ाई.

9:30 बजे: मुंबई पुलिस ने इन लॉक डाउन (Lock Down) तोड़ने वालों पर महामारी अधिनियम के तहत 1000 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मुंबई के बांद्रा थाने में आईपीसी की धारा 143,147,149,186,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

maharashtra covid-19 corona-virus Corona Infected People
      
Advertisment