logo-image

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, एक दिन में 27 हजार से ज्यादा नए केस

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मार्च में अब तक कोरोना वायरस के 272 मामले आए हैं जबकि फरवरी में कुल 168 मामले आए थे. इस हिसाब से संक्रमण के मामले 62 प्रतिशत बढ़े हैं.

Updated on: 20 Mar 2021, 10:56 PM

highlights

  • महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का दौर चल रहा है
  • महाराष्ट्र में सबसे अधिक एक्टिव केस पुणे जिले में हैं
  • नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन  बढ़ा

मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का दौर चल रहा है. कुछ दिनों से यहां पर कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. इसके साथ ही मरने वालों की भी संख्या में बढ़ोतरी हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 27,126 नए मामले सामने आए. 92 लोगों की जान चली गई. जबकि 13588 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या की बात करें तो अभी 24,49,147 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,300 लोगों की मौत हो चुकी है. 

महाराष्ट्र में सबसे अधिक एक्टिव केस पुणे जिले में हैं. यहां सक्रीय मामलों की संख्या 38 हजार 803 है. दूसरे नंबर पर मुंबई है, जहां पर 20019 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा ठाणे में 18 हजार 88, नाशिक में 13 हजार 223, औरंगाबाद में 13 हजार सात और नागपुर में 28 हजार 423 एक्टिव केस हैं. ये महाराष्ट्र के वह जिले हैं जहां सक्रीय मामलों की संख्या पांच अंकों में है.

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मार्च में अब तक कोरोना वायरस के 272 मामले आए हैं जबकि फरवरी में कुल 168 मामले आए थे. इस हिसाब से संक्रमण के मामले 62 प्रतिशत बढ़े हैं. धारावी में संक्रमण के बढ़ते मामले प्रशासन के लिए खतरे की घंटी है. यह झुग्गी बस्ती 2.5 वर्ग किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्र तक फैली है. 

वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है. हालांकि, कुछ ढील भी दी जाएगी. कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि के बाद, 15 से 21 मार्च तक जिले में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. जिला संरक्षक मंत्री राउत ने स्थिति का आकलन करने के लिए जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री ने कहा कि जिले में आंशिक छूटों के साथ प्रतिबंध 31 मार्च तक लागू रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि होली के त्योहार के लिए एक अलग एसओपी जारी की जाएगी. मंत्री ने बताया कि आवश्यक सामान को बेचने वाली दुकानों को अपराह्न चार बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी.