/newsnation/media/media_files/2025/12/02/bjp-2025-12-02-18-30-08.jpg)
bjp (ANI)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मौजूद अंबरनाथ नगर परिषद में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कांग्रेस के सभी 12 निलंबित पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं. बुधवार देर रात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हान ने इन पार्षदों के पार्टी में शामिल होने का औपचारिक ऐलान किया है.
आपको बता दें कि 20 दिसंबर को चुनावों के बाद पार्षदों ने भाजपा संग मिलकर 'अंबरनाथ विकास अघाड़ी' (AVA) को बनाया था. इसके कारण कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया. इस गठबंधन में भाजपा और कांग्रेस के साथ अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) भी थी.
32 पार्षदों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार हो गया
सत्ता का समीकरण और गठबंधन की ताकत अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव के परिणामों में शिवसेना (शिंदे) 27 सीटें मिलीं और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. मगर वह बहुमत से 4 सीटें कम थी. वहीं दूसरी ओर भाजपा को 14, कांग्रेस को 12 और एनसीपी को चार सीटें हासिल हुई थीं. भाजपा ने शिवसेना से हाथ न मिलाते हुए अपनी धुर विरोधी कांग्रेस और एनसीपी से मिलकर 'अंबरनाथ विकास अघाड़ी' का गठन कर लिया. इसमें एक निर्दलीय भी साथ आ गया. 32 पार्षदों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार हो गया.
विकास के नाम पर पार्टी परिवर्तन
इसे लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण का कहना है कि इन पार्षदों ने जनता से विकास का वादा किया था. ऐसे में उन्होंने भाजपा के साथ आने का निर्णय लिया. कांग्रेस से अलग होकर इन पार्षदों के भाजपा में शामिल होने स्थानीय स्तर पर पार्टी का आधार काफी मजबूत हुआ है. अब भाजपा की अगुवाई वाली यह अघाड़ी अंबरनाथ नगर परिषद में अगुवाई करेगी. शिवसेना को लेकर इसे बड़े झटके की तरह देखा जा रहा है. इसकी वजह है कि बहुमत के करीब होने के बाद भी उसके साथ गठबंधन नहीं किया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us