मराठा और ढांगर समाज के साथ मुस्लिमों को भी मिले आरक्षण: कांग्रेस विधायक

महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय की ओर से की जा रही आरक्षण की मांग के बाद अब कांग्रेस नेता ने मुस्लिमों के लिए भी आरक्षण की मांग की है।

महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय की ओर से की जा रही आरक्षण की मांग के बाद अब कांग्रेस नेता ने मुस्लिमों के लिए भी आरक्षण की मांग की है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मराठा और ढांगर समाज के साथ मुस्लिमों को भी मिले आरक्षण: कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक अमीन पटेल (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय की ओर से की जा रही आरक्षण की मांग के बाद अब कांग्रेस नेता ने मुस्लिमों के लिए भी आरक्षण की मांग की है।

Advertisment

महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने कहा कि मराठा और ढांगर समाज के साथ मुस्लिमों को भी आरक्षण मिलना चाहिए।

अमीन पटेल ने कहा, 'मराठा और ढांगर समाज के साथ हम मुस्लिमों के लिए भी आरक्षण चाहते हैं। मुस्लिम सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। और स्पेशल बैकवर्ड कैटगरी-ए के अंदर आते हैं।'

बता दें कि महाराष्ट्र में मराठा समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर 24 और 25 जुलाई को दो दिनों का विरोध प्रदर्शन किया था।

मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र के तीन विधायकों ने अब तक इस्तीफा दे दिया है।

हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। साथ ही 25 जुलाई को हिंसक हुए प्रदर्शन के बाद फडणवीस ने कहा था कि वे मराठा समुदाय से बातचीत के लिए तैयार है।

इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने मराठा समुदाय के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मंत्रियों और पार्टी विधायकों के साथ भी चर्ची की है।

और पढ़ें: सूचना आयोग में खाली पड़े पदों पर SC सख्त, केंद्र और राज्य को चेतावनी 

Source : News Nation Bureau

congress Devendra fadnavis Maratha Reservation Maratha muslims reservation Dhangar
Advertisment