इंदिरा पर बयान से भड़की कांग्रेस, संजय राउत की सफाई- 'करीम लाला से सभी नेता मिलते थे'

शिवसेना नेता संजय राउत के अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मुलाकात वाले बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद अब संजय राउत ने सफाई दी है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
इंदिरा पर बयान से भड़की कांग्रेस, संजय राउत की सफाई- 'करीम लाला से सभी नेता मिलते थे'

शिवसेना नेता संजय राउत( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को लेकर दिए गए बयान पर सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस नेता संजय निरूपम (Sanjay Nirupam) और मिलिंद देवड़ा के तल्ख तेवर के बाद अब संजय राउत ने इस बयान पर सफाई दी है. अब राउत ने बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि वह इंदिरा गांधी और नेहरू की हमेशा से इज्जत करते आए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election: आज आएगी BJP की लिस्ट, कल से उम्मीदवारों का नामांकन

संजय राउत ने बयान दिया था कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी डॉन करीम लाला से मिलने के लिए पायधुनी आती थीं. पायधुनी मुंबई का एक इलाका है. संजय राउत ने कहा कि इंदिरा गांधी की कई बार करीम लाला से मुलाकात हो चुकी थी. उनके इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है. अब उन्होंने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि 'नेहरू और इंदिरा गांधी के लिए हमेशा से सम्मान है.' उन्होंने आगे कहा कि करीम लाला से कई नेताओं की मुलाकात होती थी. संजय राउत ने अपने बयान में कहा, 'अफगानिस्तान के पठानों के नेता के रूप में नेताओं की उनसे मुलाकात होती थी. करीम लाला के दफ्तर में कई नेताओं की तस्वीरें भी थीं. समस्या जानने के लिए करीम लाला से सभी नेता मिलते थे.'

यह भी पढ़ेंः NPR को लेकर किसी झांसे में ना आएं, जानकारी नहीं देने पर लग सकता है इतने का जुर्माना

शिवसेना और कांग्रेस में बढ़ी तकरार
संजय राउत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने जाया करती थीं. इसके बाद कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. संजय निरूपम ने ट्वीट कर कहा कि 'बेहतर होगा कि शिवसेना के मिस्टर शायर दूसरों की हल्की-फुल्की शायरी सुनाकर महाराष्ट्र का मनोरंजन करते रहें.' उन्होंने मिस्टर शायर शब्द का इस्तेमाल संजय राउत के लिए किया.'

यह भी पढ़ेंः UP में PAC के फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोश होकर गिरी युवती, अस्पताल में हुई मौत

बयान वापस लेने की मांग
वहीं कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने संजय राउत से बयान वापस लेने की मांग की. उन्होंने ट्वीट किया कि 'इंदिरा जी सच्ची देशभक्त थीं जिन्होंने देश की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के रूप में मैं संजय राउत से उनके गलत जानकारी वाले बयान को वापस लेने की मांग करता हूं.'

HIGHLIGHTS

  • संजय राउत ने कहा था कि इंदिरा गांधी की अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मुलाकात होती थी
  • इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दे उनसे बयान वापस देने की मांग की
  • संजय राउत ने अब कहा कि करीम लाला से सभी नेताओं की मुलाकात होती थी

Source : News Nation Bureau

Sanjay Raut Milind Murli Deora ShivSena kareem lala Sanjay Nirupam
      
Advertisment