कांग्रेस और राकांपा के कम से कम 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं: गिरीश महाजन

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया कि कांग्रेस और राकांपा के कम से कम 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
कांग्रेस और राकांपा के कम से कम 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं: गिरीश महाजन

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन (फाइल फोटो)

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने रविवार को दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना पाला बदलने के लिए कांग्रेस और राकांपा के कम से कम 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. महाजन का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कई नेता हाल ही में पार्टी छोड़ चुके हैं.

Advertisment

गिरीश महाजन ने कहा, कांग्रेस और राकांपा के करीब 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. राकांपा की वरिष्ठ नेता चित्रा वाघ ने एक महीने पहले भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताते हुए दावा किया था कि उनका अपनी मूल पार्टी (राकांपा) में कोई भविष्य नहीं है.

उन्होंने कहा, विधायक अनुरोध कर रहे हैं कि वे विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होना चाहते हैं... कांग्रेस लड़खड़ा रही है और अगले कुछ हफ्तों में, राकांपा कमजोर दिखेगी. महाजन ने शरद पवार के इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि भाजपा कांग्रेस और राकांपा को हराने के लिए उनके नेताओं के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

congress MLAs Mla touch BJP Maharashtra Water Resources Minister Senior BJP leader Girish Mahajan congress NCP Mlas
      
Advertisment