Maharashtra: कांग्रेस-AIMIM के साथ BJP के 'गठबंधन' पर सियासी विवाद, आप ने साधा निशाना; फडवणीस ने लिया एक्शन

Maharashtra: अंबरनाथ और अकोट निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस-एआईएमआईम में गठबंधन पर विवाद हो गया है. आप ने इस पर निशाना साधा है. हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन तोड़ दिया है.

Maharashtra: अंबरनाथ और अकोट निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस-एआईएमआईम में गठबंधन पर विवाद हो गया है. आप ने इस पर निशाना साधा है. हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन तोड़ दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Congress AIMIM with BJP alliance Controversy Devendra Fadnavis maharashtra

Maharashtra

महाराष्ट्र की अंबरनाथ और अकोट नगरपालिका चुनाव के बीच बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अंबरनाथ नगरपालिका में भाजपा ने कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिलाया है. वहीं, अकोला जिले के आकोट नगर परिषद चुनाव में पार्टी ने असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया है. 

Advertisment

आप ने साधा निशाना

गठबंधन की खबरें जैसे ही सामने आई, वैसे ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी ने इस पर आपत्ति जताई. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये क्या हो रहा है. जनता को किस प्रकार की राजनीति दिखाई जा रही है. वहीं, अनुराग ढांडा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा का प्रेमी-प्रेमिका जैसा छिपा हुआ रिश्ता खुलकर सामने आ गया है. ये देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की तरह है. 

देवेंद्र फडणवीस ने लिया एक्शन 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पार्टी के नेताओं को आदेश दिया कि ऐसा गठबंधन भाजपा को मंजूर नहीं है. इस प्रकार के गठबंधन बनाने वालों पर कार्रवाई होगी. इसी प्रकार का आदेश कांग्रेस ने भी अपने नेताओं को दिया है. फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस और एआईएमआईएम के साथ गठबंधन स्वीकार्य नहीं है. हर हाल में इसे तोड़ा जाएगा. इसे लेकर निर्देश भी दे दिया गया है. किसी ने भी अगर पार्टी के आदेशों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. भाजपा कांग्रेस और एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर ही नहीं सकती है.

पार्षदों को कांग्रेस ने सस्पेंड किया

मामले में कांग्रेस ने भी कार्रवाई की है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने अंबरनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग करने का आदेश दे दिया है. उन्होंने इस गठबंधन को पूर्ण रूप से गलत बताया है. ये कार्रवाई पूरी तरह से गलत है. पार्टी अनुशासन का उल्लंघन हुआ है. कांग्रेस ने 12 पार्षदों को पार्टी ने निलंबित भी कर दिया है. 

maharashtra Devendra fadnavis
Advertisment