New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/29/15-Son.jpg)
मुम्बई में रिश्तों को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है। बेटे पर अपनी 82 साल की बूढी माँ को मारने- पीटने का आरोप लगा है।
Advertisment
मां की ममता का गला घोटने वाली ये घटना मुम्बई की है जहां बेटे के खिलाफ शिकायत की गई है कि वो अपने तो 82 साल की बूढी माँ पर पिछले तीन साल से जूल्म कर रहा है। इतना ही नहीं बेटा मां पर जुल्म ढाता और बहू और पोती उसका वीडियो बनाती थी।
जानकारी मिलने पर महिलाओं के लिए काम करने वाली एक संस्था ने पहल की और डीएन नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद बेटे को गिर्फतार कर लिया गया ।
Source : News Nation Bureau