Advertisment

मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलने पर CM उद्धव का तंज, कहा भाजपा से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं

विधानसभा में सत्र के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी किए जाने पर तंज कसा. उन्होंने आज विधानसभा में कहा कि अब तो मुझे लगता है कि हम एक भी मैच नहीं हारेंगे.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
uddhav

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे( Photo Credit : File)

Advertisment

महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में  सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हुई. विधानसभा में सत्र के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी किए जाने पर तंज कसा. उन्होंने आज विधानसभा में कहा कि अब तो मुझे लगता है कि हम एक भी मैच नहीं हारेंगे क्योंकि स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है. ठाकरे ने कहा, ''वीर सावरकर को लेकर बीजेपी बहुत प्रेम दिखा रही है. सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के लिए दो बार केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया. मुझे बताइए क्यों नहीं दिया गया?''

विधानसभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के तरफ इशारा करते हुए कहा कि जैसे शिवसेना स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं थी, वैसे ही बीजेपी का मूल संगठन (आरएसएस) भी स्वंत्रता के लड़ाई का हिस्सा नहीं रही है. सिर्फ 'भारत माता की जय' का जाप करने से आप (भाजपा) देशभक्त नहीं बन जाते.

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा 'अब तो मुझे लगता है की हम एक भी मैच नहीं हारेंगे, क्योंकि स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी कर दिया गया है. हमने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा है, लेकिन उन्होंने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल दिया है'. उन्होंने आगे कहा कि सभी महापुरुषों को बीजेपी अपना बता रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल हो या सावरकर. उद्धव ठाकरे ने कहा, ''अब तो मुझे लगता है की हम एक भी मैच नहीं हारेंगे, क्योंकि स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी कर दिया गया है. हमने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा है, लेकिन उन्होंने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल दिया है.''

उन्होंने आगे कहा, ''हमें आपसे हिंदुत्व नहीं सीखना है. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि औरंगाबाद का नाम हम समभाजी नगर करेंगे.''

इस पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यह नहीं जानते कि आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार भी एक स्वतंत्रता सेनानी थे'

उद्धव ठाकरे ने कहा कि सिर्फ भारत माता की जय बोलने से देशप्रेम साबित नहीं होता है. उन्होंने कहा कि संघ मुक्त भारत की बात करने वाले नीतीश कुमार को आपको सिर पर बिठाना पड़ रहा है, ये आपका हिंदुत्व है. 

Source : News Nation Bureau

Hindutwa bjp-shivsena Maharashtra BJP BJP Motera Stadium Devendra Fadanavis cm uddhav thackrey narendra-modi-stadium
Advertisment
Advertisment
Advertisment