CM उद्धव ने BJP-राज ठाकरे को सुनाई खरीखोटी, कही ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) को खूब खरी-खोटी सुनाने का काम किया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
udhav

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने औरंगाबाद की रैली से लाउडस्पीकर को लेकर राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) को खूब खरी-खोटी सुनाने का काम किया, क्योंकि पिछले कई दिनों से राज्य में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर तीखी बहस छिड़ी है. ऐसे में अब खुद सीएम उद्धव ठाकरे ने मोर्चा संभाला. 

Advertisment

सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैंने अपनी आंखों से देखा है कि आपने समय-समय पर बाला साहेब को कैसे धोखा दिया. वे भोले थे, मैं भोला नहीं हूं. कहते हो मैं तुम्हारे साथ धूर्त व्यवहार कर रहा हूं. हिंदुत्व के नाम पर आप जो कर रहे थे, उससे उन्होंने आंखें मूंद लीं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा. 

इसके बाद सीएम उद्धव ने राज ठाकरे को भी अपने निशाने पर लिया और कहा कि ये जन्म से ही अलग-अलग झंडे लेकर चलते हैं. झंडे को इतनी बार क्यों बदलना पड़ता है? हमने कभी झंडा क्यों नहीं बदला चूंकि यह अस्तित्व में नहीं है, इसलिए उन्हें अस्तित्व दिखाने के लिए ऐसा ड्रामा करना होगा, थिएटर दो साल से बंद था, फ्री एंटरटेनमेंट है तो देखते क्यों नहीं? ये बंदर की तरह हिंदू से हिंदू की ओर चल रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

CM Uddhav Thackeray MNS chief Raj Thackeray Raj Thackeray Maharashtra Cm hanuman chalisa loudspeakers BJP
      
Advertisment