हनुमान चालीसा पर बोले CM उद्धव ठाकरे- अगर दादागिरी करेंगे तो...

मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सियासी ड्रामा जारी है. राणा दंपती ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. इसे लेकर राणा दंपती हवालात में बंद हैं.

मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सियासी ड्रामा जारी है. राणा दंपती ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. इसे लेकर राणा दंपती हवालात में बंद हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
CM Uddhav Thackeray

सीएम उद्धव ठाकरे( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सियासी ड्रामा जारी है. राणा दंपती ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. इसे लेकर राणा दंपती हवालात में बंद हैं. हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ना है तो घर पर आकर पढ़िए बता कराकर पढ़िए, लेकिन दादागिरी करके आएंगे तो दादागिरी कैसे खत्म करनी है यह हमें सिखाया गया है.

Advertisment

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि घंटा बजाने वाले नवहिंदुत्ववादी वो हैं हम गदाधारी हिंदुत्ववादी हैं, हमें हिंदुत्व ना सिखाए. शिवसेना प्रमुख ( बाल ठाकरे ) कहते थे कि घंटा बजाने वाले हिंदुत्ववादी नहीं बल्कि आतंकवादी को बजाने (मारने ) वाले हिंदुत्ववादी बनो. 

उन्होंने आगे कहा कि तेरी कमीज से मेरी कमीज कितना भगवा धारी कैसे है ये बताने वालों की खबर लेने वाला हूं. एक सभी जल्दी ही करूंगा. शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ा हिंदुत्व छोड़ा.. हिंदुत्व क्या धोती है? हिंदुत्व पकड़ा और छोड़ा.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम लोगों को मास्क पहनने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमने अभी तक मास्क मुक्त राज्य की घोषणा नहीं की है, इसलिए मास्क पहनना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Uddhav Thackeray CM Uddhav Thackeray Statement uddhav thackeray statement BJP Uddhav on Hanuman Chalisa Row
Advertisment