Maharashtra: बालाजी मंदिर में डकैती, पुजारी को बंधक बनाकर दान पेटी पर किया हाथ साफ, देखें CCTV

Maharashtra: चंद्रपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 7 से 8 हथियारबंद चोरों ने बालाजी मंदिर की दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया.

Maharashtra: चंद्रपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 7 से 8 हथियारबंद चोरों ने बालाजी मंदिर की दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
chandrapur balaji temple robbery

chandrapur balaji temple robbery Photograph: (news nation)

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 7 से 8 हथियारबंद चोरों ने बालाजी मंदिर की दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया. पूरा मामला चंद्रपुर के दाताला रोड का है. यहां तिरुपति बालाजी मंदिर में बीती रात 12.30 से 1 बजे के बीच 7 से 8 लोगों की टोली में आये चोरों ने पहले तो वहां के पुजारी को बंदूक नोंक पर बंधक बनाया, फिर मंदिर के दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया.

Advertisment

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार  चंद्रपुर शहर से दाताला रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर, इराई नदी के पास तिरुपति बालाजी भगवान का बड़ा मंदिर है. चंद्रपुर के पूर्व सांसद नरेश पुगलिया ने इस मंदिर की नींव रखी थी, उसी मंदिर पर रात में हथियारबंद चोरोने डकैती को अंजाम दिया है. मंदिर के पुजारी को बंदूक की नोंक पर पहले बंधक बनाया गया, फिर एक खोली में उनको बांधकर रख दिया. उनके पास 2 हथियारबंद डकैत को भी खड़ा कर दिया. वहीं अन्य डकैतों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान मंदिर में रखी दान पेटी को चोरों ने साफ कर दिया. 

पुजारी का आया बयान

इस पूरे मामले पर पुजारी लव ज्ञानेश्वर चिकाटे ने कहा, 'यह चोरी की वारदात 1.45 से 12.30 के बीच की है, 5 से 6 लोगों ने आकर मुझे दबोचा, मेरा मुह बांधकर मुझे हॉल में लेकर गए, जहां मुझे रस्सी से बांधकर रखा गया. उसके बाद 5 लोग मंदिर में गए जहां उन्होंने चोरी की, जिसके बाद हॉल में मेरे पास आये, मेरे हाथ में लगी घड़ी भी लेकर पीछे के रास्ते से वो चोर निकल गए.

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

चंद्रपुर के भव्य तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई डकैती की वारदात वहां लगे CCTV मैं कैद हो गई है, जिसमें आप साफ तौर में देख सकते हैं कि, किस तरह से 6 से 7 नकाबपोश चोर दबे पांव मंदिर में दाखिल होते हैं, उसी बीच मंदिर में रखी दान पेटी के पैसे लेकर चोर रफ्फूचक्कर हो जाते हैं. जानकारी के बाद चंद्रपुर की रामनगर पुलिस समेत जिले की क्राइम ब्रांच मौके पर  पहुँच जांच में जुट चुकी है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra के नासिक में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा भिड़ा बेकाबू टेंपो, 8 लोगों की मौत

MAHARASHTRA NEWS Chandrapur news Maharashtra Crime News Chandrapur state news state News in Hindi
      
Advertisment