CCTV: ट्रक ने स्‍कूटी सवार को उड़ाया, गांव वालों ने फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में पकड़ा

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले के आलद गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. इसमें दिखाया जा रहा है कि एक ट्रक चालक, स्कूटी चालक को उड़ाकर भाग रहा था. तभी गांव के लोगों ने फिल्मी स्टाइल से उसका पीछा कर पकड़ ल‍िया.

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले के आलद गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. इसमें दिखाया जा रहा है कि एक ट्रक चालक, स्कूटी चालक को उड़ाकर भाग रहा था. तभी गांव के लोगों ने फिल्मी स्टाइल से उसका पीछा कर पकड़ ल‍िया.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
viral cctv

CCTV: एक ट्रक चालक, स्कूटी वाले को उड़ाकर भाग रहा था क‍ि तभी गांव के लोगों ने फिल्मी स्टाइल से पीछा कर ट्रक वाले को पकडा. सीसीटीवी में यह पूरा हादसा कैद हो गया. वह तो गांव वालों की क‍िस्‍मत अच्‍छी थी क‍ि उनके साथ कोई हादसा नहीं हुआ. 

Advertisment

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले के आलद गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. इसमें दिखाया जा रहा है कि एक ट्रक चालक, स्कूटी चालक को उड़ाकर भाग रहा था. तभी गांव के लोगों ने फिल्मी स्टाइल से उसका पीछा कर पकड़ ल‍िया. 

सीसीटीवी में द‍िखा हादसा 

सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक तरफ ट्रक और दूसरी तरफ ट्रैक्टर. ट्रैक्टर के आगे आकर चल रहे युवक के साथ हादसा हुआ.ट्रक, ट्रैक्‍टर वाले को दबाता चला गया ज‍िसमें स्‍कूटी सवार भी आ गया. इस हादसे के बाद ट्रक वाला रुका नहीं और वहां से भागा.  

ट्रक के ऊपर चढ़कर रोकने की कोशिश

तभी गांव के लोगों ने ह‍िम्‍मत द‍िखाई और ट्रक के ऊपर चढ़कर ट्रक के चालक को रोकने की कोशिश की. काफी दूर तक गांव के लोग ट्रक का पीछा करते हुए दिख रहे हैं. तभी आगे जाकर ट्रक को रोका गया. 

गांव वालों को भी कुचलने पर आमादा

इसके बाद संबंधित पुलिस थाना में ड्रायवर को पकड़ कर सौंप द‍िया गया. गांव वालों ने ट्रक के आगे का शीशा तोड़कर भी रोकने की कोश‍िश की थी लेक‍िन ट्रक वाले ने भागने में ही भलाई समझी. इस चक्‍कर में वह ट्रक को रोकने की कोश‍िश कर रहे गांव वालों को भी कुचलने पर आमादा था. वह तो गांव वालों की क‍िस्‍मत अच्‍छी थी क‍ि ट्रक वाला काबू में आ गया. 

(छत्रपति संभाजी नगर से देव राजले की र‍िपोर्ट)

maharashtra Viral News in Hindi Accident CCTV
      
Advertisment