महिला ऑटोरिक्शा चालक से अभद्रता और पिटाई के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दीवा में 33 वर्षीय महिला ऑटोरिक्शा चालक के साथ कथित अभद्रता और उसके साथ मारपीट की घटना के मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दीवा में 33 वर्षीय महिला ऑटोरिक्शा चालक के साथ कथित अभद्रता और उसके साथ मारपीट की घटना के मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दीवा में 33 वर्षीय महिला ऑटोरिक्शा चालक के साथ कथित अभद्रता और उसके साथ मारपीट की घटना के मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार शाम में हुई. पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ महिला ऑटोरिक्शा चालक ने शिकायत में बताया है कि उन्होंने शाम सात बजे दीवा मे एक बार के निकट अपना वाहन खड़ा किया.

Advertisment

इसके बाद बार के दो कर्मचारियों ने उनसे वहां से वाहन हटाने के लिए कहा था. इसके बाद न केवल उन्होंने महिला के साथ अभद्रता की बल्कि उस पर जातिवादी टिप्पणी करते हुए मारपीट की. उन्होंने कहा, ‘‘ महिला इस हमले में घायल हो गई. उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है और अभी उनका इलाज चल रहा है.’’ आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Source : Bhasha

FIR Auto-rickshaw driver case. female
      
Advertisment