logo-image

बेटी को जन्म देने पर पत्नी से पालन-पोषण का खर्च मांगने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में बेटी को जन्म देने पर कथित रूप से पत्नी को प्रताड़ित करने और बच्ची के पालन-पोषण के लिये ससुराल वालों से 30,000 रुपये मांगने के लिये एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Updated on: 06 Dec 2020, 12:21 AM

ठाणे:

महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में बेटी को जन्म देने पर कथित रूप से पत्नी को प्रताड़ित करने और बच्ची के पालन-पोषण के लिये ससुराल वालों से 30,000 रुपये मांगने के लिये एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानाकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति के अलावा उसके माता-पिता के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि 21 वर्षीय महिला को प्रताड़ित करने के मामले में आरोपियों की पहचान दिलशाद गाबा मोमिन, सोनू गाबा मोमिन तथा नौशाद मोमिन के रूप में हुई है. आरोप है कि उन्होंने बेटी को जन्म देने पर महिला को प्रताड़ित किया और उससे बच्ची के पालन-पोषण के लिये घरवालों से 30,000 रुपये लाने को कहा. पुलिस ने अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.