समीत ठक्कर की गिरफ्तारी का विरोध करने पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने ट्विटर उपयोगकर्ता समीत ठक्कर की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया.

पुलिस ने ट्विटर उपयोगकर्ता समीत ठक्कर की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
bjp

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

पुलिस ने ट्विटर उपयोगकर्ता समीत ठक्कर की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया. ठक्कर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके पुत्र तथा मंत्री आदित्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सदर थाना के एक अधिकारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस की अनुमति के बिना शनिवार शाम यहां आकाशवाणी चौक पर प्रदर्शन किया. उन्होंने भाजपा की युवा शाखा भाजयुमो के झंडे ले रखे थे. पुलिस ने एक बयान में कहा है कि जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें शिवानी दानी वाखरे, परेंद्र विक्की पटेल, योगेश रूपराव पचपोर, आलोक पांडे और 40 अन्य लोग शामिल हैं.

Advertisment

ट्विटर पर दी गयी जानकारी में शिवानी को महाराष्ट्र भाजयुमो का महासचिव बताया गया है. पुलिस के अनुसार गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने और कोरोना वायरस संबंधी दिशानिर्देशो का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 149, 188, 269 और 270 तथा महामारी रोग अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Source : Bhasha

BJP Arrest sameet Thakkar
      
Advertisment