एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन मजबूत होगी : मनोज कुमार
सरकार ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : राज्य मंत्री रक्षा खडसे
एकनाथ शिंदे ने लाचारी में 'जय गुजरात' के नारे लगाए : भाई जगताप
बर्मिंघम टेस्ट : पहली पारी में इंग्लैंड 407 रन पर आउट, सिराज ने झटके छह विकेट
एनसी क्लासिक 2025 में 90 मीटर थ्रो की संभावना : जूलियस येगो
हम रावण को नहीं भूले, आतंकियों को कैसे भूल सकते: सुधीर मुनगंटीवार
कंगना रनौत का ट्रोलर्स को जवाब, बोलीं - 'बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन...'
मनोलो मार्केज को हटाने के बाद एआईएफएफ ने नए हेड कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किया
फिरोजाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाराष्ट्रः सतारा के झरने में गिरी कार, एक की मौत, दूसरा लापता

कोयना के पास रविवार की सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर एक झरने में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा नदी में लापता है.

कोयना के पास रविवार की सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर एक झरने में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा नदी में लापता है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
महाराष्ट्रः सतारा के झरने में गिरी कार, एक की मौत, दूसरा लापता

प्रतीकात्मक फोटो

कोयना के पास रविवार की सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर एक झरने में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा नदी में लापता है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार अन्य लोगों के साथ पिकनिक पर निकले पुणे के दो लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह कोयना के पास ही एक झरने में बह गए. कोयनानगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी महेश भाविकट्टी के अनुसार, यह घटना शनिवार देर रात करीब एक बजे हुई. छह दोस्त दो अलग-अलग वाहनों में सवार होकर कोयना से पुणे के लिए रवाना हुए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सुझाए दो नाम, जानें कौन हैं वे 

भाविकट्टी ने बताया, "बभलनाला के पास वाले पुल पर एक खतरनाक मोड़ है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार पुल पर लगे बैरिकेड से टकराई और नीचे बह रही नदी में गिर गई." पुल के नीचे काफी मात्रा में पत्थर पड़े हुए हैं. उनमें से कुछ तो ट्रक के आकार से भी बड़े हैं, जिस पर गिरना और भी जानलेवा साबित हो सकता है. इस पर गिरते ही कार में पानी भर गया होगा, ऐसी स्थिति में किसी का बचना मुश्किल है.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा की एक दुकान में धमाका, 15 ग्रेनेड बरामद, शहर को दहलाने की थी साजिश!

दुर्घटनाग्रस्त कार में सवाल लोगों की पहचान नितिन शेलार (37) और वैशाख नाम्बियार (38) के रूप में हुई है. भविकट्टी ने कहा कि एक का शव नदी से बरामद किया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को निकालने के प्रयास जारी हैं. तेज बारिश के कारण तलाशी अभियान में बाधा आ रही है. अधिकारी ने कहा कि दूसरी कार में सवार उनके चार अन्य दोस्त जो उनसे आगे निकल गए थे, वे उन दोनों की तलाश करते हुए दुर्घटना स्थल पर लौट गए हैं.

Source : आईएएनएस

weather Mumbai Rain Heavvy Rainfall
      
Advertisment