logo-image

महाराष्ट्र में GST का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से कारोबारी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

अधिकारी ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने कहा है कि वह जीएसटी का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से यह कदम उठाने को मजबूर हुआ है.

Updated on: 20 Nov 2019, 06:25 PM

औरंगाबाद:

महाराष्ट्र में औरंगाबाद के वलुज औद्योगिक इलाके में स्थित धातु पॉलिश करने वाली एक छोटी इकाई के मालिक ने माल एवं सेवा (जीएसटी) कर का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से कथित रूप से खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बुधवार को बताया कि विष्णु रामभाऊ कालवणे (53) ने पंढरपुर इलाके में स्थित अपने घर में साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. अधिकारी ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने कहा है कि वह जीएसटी का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से यह कदम उठाने को मजबूर हुआ है.

उन्होंने कहा कि कलवणे वलुज औद्योगिक इलाके में स्थित धातु पर पॉलिश करने वाली एक छोटी इकाई के मालिक थे. वलुज एमआईडीसी पुलिस के निरीक्षक अनिल गायकवाड ने कहा, ‘‘ सुसाइड नोट में, मृतक ने जीएसटी का भुगतान करने में विफल रहने और कर राशि का भुगतान करने मोहलत पाने में अपनी असमर्थता को आत्महत्या की वजह बताया है.’’