अमरावती में यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, 6 लोगों की मौत

सोमवार को महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा बस हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी बस अचानक से खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

सोमवार को महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा बस हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी बस अचानक से खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
amrawati bus

अमरावती में यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी

सोमवार को महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा बस हादसा हुआ है, जहां एक यात्री से भरी बस अचानक से नदी में गिर गई. हालांकि नदी में पानी नहीं के बराबर है और नदी सूखी है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. दरअसल, बस मेलघाट इलाके से गुजर रही थी, तभी 30 फीट गहरी खाई में गिर गई.

30 फीट गहरी खाई में गिरी बस

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय बस में 50-55 लोग मौजूद थे. अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सोमवार सुबह 6 बजे अमरावती से धारणी के लिए बस रवाना हुई थी. जब सुबह करीब 8.30 बजे बस सेमाडो के पास पहुंची, उसी समय घाट मोड़ पर पुल पार करते समय बस खाई में गिर गई.

यह भी पढ़ें- लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश में था हैवान, जैसे ही किया निर्वस्त्र वानर सेना ने ऐसे बचाई इज्जत

हादसे के समय बस में 50-55 लोग मौजूद

बस अचानक से अनियंत्रित हो गई और वह पुल से नीचे गहरी नदी में जा गिरी. जैसे ही यह घटना घटी, स्थानीय लोगों भी बस में सवार लोगों की मदद के लिए सामने आ गए. इस बस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में सेमाडोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. अब तक 6 लोगों की मरने की खबर सामने आ रही है.

हादसे में 6 लोगों की मौत

आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. वहीं, जैसे ही घटना घटी बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी रवाना कर दी गई है. मरने वालों में धारणी उपजिला अस्पताल में काम करने वाली तीन महिला कर्मचारियों सहित धारणी के वसंतराव नाईक महाविद्यालय के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई.

जुलाई में भी हुआ था बस हादसा

इससे पहले भी अमरावरती के पास मेलघाट के हाई प्वाइंट के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई थी और खटकली के पास खाई में गिर गई थी. इस बस दुर्घटना में भी 22 यात्री घायल हो गए थे और तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक बार फिर से अमरावती में बस के खाई में गिरने से लोगों में दहशत का माहौल है.

Amravati bus accident MAHARASHTRA NEWS hindi news Breaking news
Advertisment