बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी और महासचिव संदीप ताजणे की महाराष्ट्र के अमरावती मे स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाऊस में आयोजित समीक्षा बैठक में जमकर खबर ली. सूत्रों की माने तो भरी बैठक में गुस्साए कार्यकर्ताओं ने वाशिम जिले के मूल निवासी ताजणे पर पैसे लेकर सेटिंग करने का खुल्लमखुल्ला आरोप लगाते हुए उन्हें खूब पीटा, उनके कपड़े फाड़ दिए और कुर्सियां फेंकीं. कार्यकर्ताओं का रोशचरम पर था. जिसे देख बसपा नगरसेवक चेतन पवार समझाने आगे आये. मगर उन्हें भी दरकिनार कर बसपाईयों ने जमकर अपना गुस्सा निकाला. यह देख पवार ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ वहां से बच निकलने में ही भलाई समझी.
Source : News Nation Bureau