ISIS में शामिल हुआ मुंबई का एक युवक, भाई ने दर्ज करायी शिकायत

मुंबई में एक शख्स तबरेज नूर मोहम्मद तांबे पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने का आरोप लगा है।

मुंबई में एक शख्स तबरेज नूर मोहम्मद तांबे पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने का आरोप लगा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
ISIS में शामिल हुआ मुंबई का एक युवक, भाई ने दर्ज करायी शिकायत

फाइल फोटो

मुंबई में एक शख्स तबरेज नूर मोहम्मद तांबे पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने का आरोप लगा है। तबरेज के भाई ने इस संबंध में महाराष्ट्र एटीएस को जानकारी दी है। तबरेज के भाई के मुताबिक वह (तबरेज) काम करने के लिए मिस्र गया था।

Advertisment

वहां से वह बाद में लिबिया और फिर सीरिया गया। जहां 28 वर्षीय तबरेज दोस्त के बहकावे में आकर आईएसआईएस में शामिल हो गया।

अपनी शिकायत में तबरेज के भाई ने कहा कि उसके सऊदी अरबिया के दोस्त अली ने तबरेज को बरगलाया है। रियाद में नौकरी के दौरान तबरेज और अली की दोस्ती हुई थी। अली भी तबरेज के साथ गायब है।

महाराष्ट्र एटीएस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। एटीएस ने गैरकानूनी कार्य में संलिप्त रहने की धारा 16, 18, 18बी, 20, 38, 39 के तहत मामला दर्ज किया है।

इससे पहले मुंबई से सटे कल्याण से इराक गये 4 युवक आतंकी संगठन से जुड़ चुके हैं। उनमें से एक भारत लौटा। बाकी तीन की मौत की खबर आई थी।

और पढ़ें: अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने संदिग्ध आतंकी मूसा से की पूछताछ

और पढ़ें: ISIS का खात्मा नजदीक, अलेप्पो से सटे इलाके को सेना ने मुक्त कराया

HIGHLIGHTS

  • मुंबई का युवक दोस्त की मदद से आतंकी संगठन ISIS में हुआ शामिल
  • भाई ने महाराष्ट्र ATS में की शिकायत, सीरिया जाकर ISIS में हुआ शामिल
  • महाराष्ट्र ATS ने जांच शुरू की

Source : News Nation Bureau

ISIS Tabrez Tambe
      
Advertisment