कपिल शर्मा (फाइल फोटो)
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए गुरुवार को बीएमसी की एफआईआर पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बीएमसी ने बताया कि कपिल शर्मा के खिलाफ सभी केस वापस ले लिये गये हैं।
कपिल का गोरेगांव ईस्ट में एक फ्लैट है। बीएमसी का दावा था कि फ्लैट लेने में गड़बड़ी गई। कपिल शर्मा ने बीएमसी अधिनियम की धारा 351 के तहत जारी 28 अप्रैल के नोटिस को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। उन्होंने दावा किया था कि नोटिस दुर्भावनापूर्ण इरादे से जारी किया गया।
Bombay High Court stays FIR against comedian #KapilSharma over alleged illegal construction in his flat in suburban Goregaon.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2017
बीएमसी ने अपने नोटिस में दावा किया था कि गोरेगांव में 18 मंजिला आवासीय इमारत डीएलएच इंक्लेव में कुछ निर्माण कार्य अवैध थे और उन्हें गिराना होगा। इसी इमारत में कपिल शर्मा, इरफान खान का फ्लैट है।
और पढ़ें: सुनील ग्रोवर के साथ 'राजू' और 'नानी' ने भी छोड़ा शो?
Source : News Nation Bureau