बंबई उच्च न्यायालय ने निचली अदालतों से जमानत याचिकाओं का ब्योरा मांगा, पढ़ें पूरी खबर

याचिकाओं में राज्य सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है वह अभी मुंबई की ऑर्थर रोड जेल और अन्य जेलों में रखे गये कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
bombay hc

बांबे हाईकोर्ट( Photo Credit : फाइल)

बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र में सभी निचली अदालतों को यह ब्योरा देने का शुक्रवार को निर्देश दिया कि कोरोनावायरस (Corona Virus) महामारी के दौरान जेलों में भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से कैदियों को अस्थायी जमानत की कितने याचिकाएं दायर की गई और उन्होंने कितनों पर फैसला दिया. मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य कारागार अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे उच्च न्यायालय को जेलों में कैदियों की जांच के लिये अपनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की भी सूचना दें. इन कैदियों में वे भी शामिल हैं जिनमें कोविड -19 (COVID-19) के लक्षण नहीं हैं या जो संक्रमित रोगियों के संपर्क में रहने को लेकर अधिक खतरे में हैं.

Advertisment

उच्च न्यायालय पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टिज (पीयूसीएल) और अन्य याचिकाकताओं की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. याचिकाओं में राज्य सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है वह अभी मुंबई की ऑर्थर रोड जेल और अन्य जेलों में रखे गये कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. दरअसल, खबरों में यह कहा जा रहा है कि कई कैदी और जेल कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. याचिकाकर्ताओं के वकील एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मिहिर देसाई ने कहा, आज, हमने अदालत से कहा कि उसके आदेशों के बावजूद, जमानत याचिकाओं पर शीघ्रता से फैसला नहीं किया जा रहा है, इसलिये अदालत ने सभी निचली अदालतों से ब्योरा मांगा है. 

यह भी पढ़ें-LNJP पर कोविड-19 को लेकर SC में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने दिया ये बयान

पीठ ने जेल अधिकारियों से यह भी बताने को कहा कि क्या उन्होंने कैदियों के लिये वीडियो कॉलिंग सुविधा की व्यवस्था की है क्योंकि महामारी के चलते लागू पाबंदियों को लेकर वे अपने सगे-संबंधियों से नहीं मिल पा रहे हैं. इस महीने की शुरूआत में ऑर्थर रोड जेल में 158 कैदी और 26 जेल कर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. आपको बता दें कि मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नये मामले सामने आने के साथ ही महानगर में कोविड-19 से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 55,357 पहुंच गया.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार, 3 हजार 717 की मौत

बीएमसी के एक बयान के मुताबिक, इस महामारी से 90 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,042 हो गई है. पिछले 24 घंटों में मरने वाले 60 रोगी पहले से ही किसी लंबी बीमारी से ग्रसित थे. नगर निकाय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 943 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक मुंबई में 25,152 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक, मुंबई में वर्तमान में 28,163 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है. महानगर में बुधवार और बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1,500 से अधिक नए मामले सामने आए थे लेकिन शुक्रवार को यह आंकड़ा थोड़ा कम होता दिख रहा है.

maharashtra Social Media Distancing Mumbai Arthor Road Jail Bail Petitions Bombay High Court
      
Advertisment