बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के लिए मतदान भले ही खत्म हो गया हो लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ अब भी जारी है। कांग्रेस और शिवसेना ने अभिनेता आमिर खान के विज्ञापन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है।
दरअसल मंगलवार को बीएमसी चुनाव के दिन अखबारों में आमिर खान के विज्ञापन छपे थे जिसमें वह लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस विज्ञापन में कहा गया है कि अपने शहर को कूड़े के ढेर, गढ्ढों, सिकुड़ते समुद्री तट, ट्रैफिक जाम, गंदी बस्तियां, पानी की सप्लाई जैसी परेशानियों से छुटकारा चाहते हैं तो आप एकजुट होकर वोट करें। इसमें कहा गया है, 'वोट कर या क्रिब कर, वोट कर मुंबईकर (मुंबई निवासी)।'
कांग्रेस और शिवसेना इसे बीजेपी से प्रभावित विज्ञापन मान रही है। विज्ञापन को एनजीओ मुंबई फर्स्ट ने जारी किया है।
कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने ट्वीट कर कहा, 'आज के अखबार में आमिर खान के फोटो के साथ जो इश्तेहार दिये हैं, यह पूरी तरह से भाजपा की गंदी राजनीति है। महाराष्ट्र चुनाव आयोग इसकी जांच और कार्रवाई करे।'
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा, 'विज्ञापन देने वाली सामाजिक संस्था मुंबई फर्स्ट मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जुड़ी हुई है। यह विज्ञापन चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।' सावंत ने कहा कि इस विज्ञापन के खिलाफ वे राज्य चुनाव आयुक्त जे. एस. सहारिया से मिलकर शिकायत करेंगे।
शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना के पदाधिकारी धर्मेंद्र मिश्र ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिख कर इस विज्ञापन को आचार संहिता का उलंघन करार दिया है। शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी बीएमसी चुनाव में करीब 25 साल बाद अलग होकर चुनाव लड़ रही है। बीएमसी के लिए मंगलवार को वोट डाले गए थे। वोटों की गिनती 23 फरवरी (गुरुवार) को होगी।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, 'विज्ञापन में बीजेपी का हाथ है। पार्टी राज्य चुनाव आयोग के पास मुद्दे को उठाएगी और जो इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ एफआईआर करवाएगी।'
और पढ़ें: शोभा डे पुलिस वाले पर ट्वीट कर एक बार फिर विवादों में घिरीं, ओलिंपिक में भी किया था बेतुका कमेंट
राज्य चुनाव आयुक्त जे. एस. सहारिया ने पूरे मामले पर कहा है कि अगर शिकायत मिलेगी तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। सहारिया ने कहा, 'शिकायत में गठजोड़ की बात सामने आती है तो हम कार्रवाई करेंगे।'
HIGHLIGHTS
- बीएमसी चुनाव के दिन जारी किये गए आमिर खान के विज्ञापन पर विवाद
- कांग्रेस, शिवसेना ने कहा बीजेपी के फायदे के लिए था न्यूज पेपर में छपा विज्ञापन
- विज्ञापन में वोटिंग के लिए अपील कर रहे हैं आमिर खान
Source : News Nation Bureau