BMC Elections 2026 Result: BJP ने तोड़ा BMC का अभेद्य किला; दशकों का ठाकरे राज खत्म, 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी

BMC Elections 2026 Result: बीएमसी चुनाव 2026 में बीजेपी ने इतिहास रचते हुए 41 साल बाद मुंबई में बड़ी जीत दर्ज की है. सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी ने ठाकरे परिवार का गढ़ ढहा दिया है और मेयर पद की दौड़ में बढ़त बनाई है.

BMC Elections 2026 Result: बीएमसी चुनाव 2026 में बीजेपी ने इतिहास रचते हुए 41 साल बाद मुंबई में बड़ी जीत दर्ज की है. सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी ने ठाकरे परिवार का गढ़ ढहा दिया है और मेयर पद की दौड़ में बढ़त बनाई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
BMC-elections-2026-result

BMC Elections 2026 Result: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इतिहास रच दिया है. 1985 में पहली बार बीएमसी चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुंबई में उसका मेयर बनेगा. लेकिन 41 साल बाद यह सपना पूरा होने जा रहा है. बीएमसी की सत्ता से ठाकरे परिवार का दबदबा खत्म हो गया है और अब नगर निगम की कमान बीजेपी के हाथ में जाती दिख रही है.

Advertisment

बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी

227 सीटों वाली बीएमसी के नतीजों में बीजेपी ने 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा हासिल किया है. पार्टी को 45.22 प्रतिशत वोट मिले हैं, जो करीब 1 करोड़ 17 लाख से ज्यादा हैं. बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाली मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 29 सीटें मिली हैं. दोनों दलों के महायुति गठबंधन ने कुल 118 सीटें जीत ली हैं, जिससे मेयर पद पर दावा मजबूत हो गया है.

अन्य पार्टियों का हाल

अन्य प्रमुख पार्टियों की बात करें तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 65 सीटें मिली हैं और उसका वोट प्रतिशत 27.52 रहा. पार्टी को करीब 71 लाख वोट मिले. कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ते हुए 24 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया. उसका वोट प्रतिशत 9.31 रहा. शिंदे गुट की शिवसेना को 10.48 प्रतिशत वोट मिले हैं.

बीजेपी की जीत सबसे बड़ा कारण

बीएमसी में बीजेपी की जीत के पीछे सबसे बड़ा कारण बहुकोणीय मुकाबला और विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में एकजुटता की कमी रही. शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के कमजोर तालमेल ने बीजेपी को फायदा पहुंचाया. विश्लेषकों का मानना है कि यह हार एमवीए के लिए अस्तित्व का संकट बन सकती है.

क्या BJP अकेले बीएमसी में बना पाएगी अपना पहला मेयर?

हालांकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन उसके लिए मेयर बनाना अकेले संभव नहीं है. बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत होती है, जबकि बीजेपी के पास 89 सीटें हैं. ऐसे में शिंदे गुट की 29 सीटें बेहद अहम हो जाती हैं. साफ है कि शिंदे की शिवसेना के बिना बीजेपी का मेयर बनना नामुमकिन है.

अन्य दलों को कितनी सीटें मिलीं?

अन्य दलों की बात करें तो AIMIM ने 8 सीटें जीतकर मुस्लिम इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत की है. राज ठाकरे की मनसे सिर्फ 6 सीटों पर सिमट गई है और हाशिए पर जाती दिख रही है. अजित पवार की एनसीपी को 3, समाजवादी पार्टी को 2 और शरद पवार की एनसीपी को सिर्फ 1 सीट मिली है. कुल मिलाकर, बीएमसी चुनाव ने मुंबई की राजनीति की तस्वीर बदल दी है. अब देश की सबसे अमीर नगर पालिका में पहली बार बीजेपी का मेयर बनने जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Mumbai Next Mayor: कौन होगा मुंबई का नया मेयर? रेस में सबसे आगे इन दिग्गजों के नाम

MAHARASHTRA NEWS BMC elections
Advertisment