/newsnation/media/media_files/2026/01/16/bmc-2026-01-16-10-52-14.jpg)
BMC Election Results 2026 Live: ​महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज बेहद अहम दिन है. राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को मतदान हुआ था. अब आज यानि शुक्रवार को काउंटिंग शुरू हो चुकी है. इसके रुझान सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र की सभी महानगरपालिकाओं में सबसे अहम BMC को माना गया है. मुंबई के 24 वॉर्डों की 227 सीटों पर 1700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने वाला है. इसके चुनावी परिणाम पर सभी राजनीतिक दलों की नजर टिकी हुई हैं.
राज्य निर्वाचन आयुक्त की मानें तो 45 से 50 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटिंग खत्म होने के बाद सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल भी किए. यह एग्जिट पोल मुंबई के BMC चुनावों पर आधारित है. एग्जिट पोल में मुंबई में भाजपा प्लस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. अगर एग्जिट पोल के नतीजे सच होते हैं तो 27 वर्ष के बाद बीएमसी से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट बाहर होगी.
- Jan 16, 2026 22:40 IST
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव में महायुती की जीत मतलब हिंदुत्व की जीत- अमीत साटम
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव में महायुती की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमीत साटम का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि यह जीत मुंबईकरों की विजय है. यह मराठी मानुष की विजय है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीति और सीएम देवेंद्र फडणवीस की विकास नीति की विजय है. लोगों ने समझा कि यहां किसकी जरूरत है और इसलिए यह हिंदुत्व की भी जीत है.
- Jan 16, 2026 22:22 IST
BMC Election Result 2026: AIMIM के अच्छे प्रदर्शन को लेकर भी आया एकनाथ शिंदे का बयान
BMC Election Result 2026: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसपर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो लोग देश के विरोध में बयान देते हैं वो कैसे जीत रहे हैं ये तो मेरी समझ से परे है.
- Jan 16, 2026 21:13 IST
BMC Election Result 2026: 'मुंबई में कोई बड़ा और छोटा भाई नहीं', महायुति की जीत के बाद बोले एकनाथ शिंदे
BMC Election Result 2026: बिहार में महायुती की जीत के बाद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि हम मुंबई को बदलना चाहते हैं. यहां कोई भी बड़ा और छोटा भाई नहीं है, हम विकास के मुद्दे को लेकर लड़ रहे हैं.
- Jan 16, 2026 21:08 IST
BMC Election Result 2026: महायुती की जीत के बात भजन गाकर सीएम फडणवीस की पत्नी अमृता ने जताई खुशी
BMC Election Result 2026: महाराष्ट्र नगर पालिका और मुंबई बीएमसी चुनाव में भाजपा गठबंधन ने जलवा बिखेरा. इस शानदार प्रदर्शन को देख मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने मधुर भजन गाकर खुशी जाहिर की.
- Jan 16, 2026 18:44 IST
BMC Election Result 2026: 'प्रदेश में किए गए विकास और जनकल्याण के कार्यों पर जनता की मुहर'- अमित शाह
BMC Election Result 2026: महाराष्ट्र नगर पालिका चुनाव में महायुति गठबंधन ने जलवा बिखेरा है. बीएमसी समेत ज्यादातर नगर निकाय चुनाव में महायुति गठबंधन ने जीत हासिल की है. इसमें बीजेपी के उम्मीदवार सबसे आगे रहे हैं. इस जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ' महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की प्रचंड जीत यह बताती है कि देश के कोने-कोने से जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA की विकासनीति पर है. यह ऐतिहासिक सफलता, महायुति सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास और जनकल्याण के कार्यों पर जनता की मुहर है. इस अपार समर्थन के लिए महाराष्ट्र की जनता का हृदयपूर्वक आभार.'
महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की प्रचंड जीत यह बताती है कि देश के कोने-कोने की जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ पीएम श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली NDA की विकासनीति पर है।
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2026
यह ऐतिहासिक सफलता, महायुति सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास और जनकल्याण… - Jan 16, 2026 17:35 IST
BMC Election Result 2026: ,'हमारा मुद्दा विकास का है', जीत के बाद बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
BMC Election Result 2026:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास बनाम भावनात्मक राजनीति का है. एकनाथ शिंदे ने कहा,'हमारा मुद्दा विकास का है, जबकि विपक्ष ने भावनाओं का मुद्दा उठाया. मुंबईकर बदलाव और सुविधाएं चाहते हैं.'
उपमुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि मुंबई मराठी मानुष की है और शहर के लोग अब बेहतर बुनियादी ढांचा, अच्छी प्रशासन व्यवस्था और आसान जीवन चाहते हैं.
एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, 'मराठी मानुष के लिए मुंबई है, लेकिन अस्तित्व तो उनकी पार्टी का खतरे में है.'
शिंदे के इस बयान से साफ है कि सत्तापक्ष विकास के मुद्दे को चुनाव का मुख्य आधार बता रहा है, जबकि विपक्ष पर भावनात्मक राजनीति करने का आरोप लगा रहा है.
- Jan 16, 2026 15:06 IST
BMC Election Result 2026: BMC में अजित पवार का खाता नहीं खुला
BMC Election Result 2026: मुंबई में अजित पवार की एनसीपी का बीएमसी में खाता खुलता नहीं दिख रहा. वहीं शरद पवार की एनसीपी की बढ़त 3 सीटों पर हो चुकी है. इस दौरान शिंदे की शिवसेना के सांसद रविंद्र वायकर की बेटी दीप्ति वायकर को जोगेशरी से हार मिली है. नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक को भी मुंबई में हार का सामना करना पड़ा है.
- Jan 16, 2026 14:37 IST
BMC Election Result 2026: महाराष्ट्र में गठबंधन ने शानदार सफलता हासिल की: सुधांशु त्रिवेदी
BMC Election Result 2026: भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, महाराष्ट्र में गठबंधन ने शानदार सफलता हासिल की है. सबसे बड़े नगर निगम बीएमसी में सफलता मिली हैं उससे साफ है कि हमारी स्वीकार्यता बढ़ी है. मोदी के नेतृत्व में जो लोकप्रियता बढ़ी है उसका नतीजा है आज की सफलता.
- Jan 16, 2026 13:13 IST
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट
207 रोहिदास लोखंडे भाजपा विजयी
165 अश्रफ आझमी काँग्रेस विजयी
नवाब मलिक यांचे भाऊ कप्तान मलिक पराभूत
33 मोईन सिद्दिकी काँग्रेस विजयी
2 तेजस्वी घोसाळकर भाजपा विजयी
135 नवनाथ बन भाजपा विजयी
1 रेखा यादव शिवसेना शिंदे विजयी
1 रेखा यादव शिवसेना शिंदे विजयी
215 संतोष ढोले भाजपा विजयी
214 भाजपाचे अजय पाटील विजयी
19 प्रकाश तावडे भाजपा विजयी
50 विक्रम राजपूत भाजपा विजयी
50 विक्रम राजपूत भाजपा विजयी
123 सुनिल मोरे शिवसेना ठाकरे विजयी
20 दीपक तावडे भाजपा विजयी
207 रोहिदास लोखंडे भाजपा विजयी
124 सकिना शेख शिवसेना ठाकरे विजयी
32 गीता भंडारी शिवसेना ठाकरे विजयी
182 मिलिंद वैद्य शिवसेना ठाकरे विजयी
87 पूजा महाडेश्वर शिवसेना ठाकरे विजयी
73 लोना रावत शिवसेना ठाकरे विजयी
145 खैरुनिसा हुसेन एम आय एम विजयी
103 हेतल गाला भाजपा विजयी
172 राजश्री शिरवाडकर भाजप विजयी
33 अस्लम शेख यांची बहीण विजयी , काँग्रेस
9 भाजपाचे शिवानंद शेट्टी विजयी
52 मधून भाजपच्या प्रीती साटम विजयी
37 मधून ठाकरे सेना योगिता कदम विजयी
134 महजबीन खान, विजयी, MIM - Jan 16, 2026 12:58 IST
BMC Election Result 2026: जलगांव-कोल्हे परिवार से मां, बेटा और पोता, तीनों विजेता बने
BMC Election Result 2026: मुंबई वार्ड 103-बीजेपी की हेमलता गाला ने जीत दर्ज की है. जलगांव-कोल्हे परिवार से मां, बेटा और पोता, तीनों विजेता बने गए है. शिंदे गुट के उम्मीदवार ललित कोल्हे जेल से जीते. वहीं मुंबई वार्ड 185 बीजेपी के रवि राजा पीछे हैं. मुंबई वार्ड 145-एमआईएम की खैरुनिस्सा हुसैन जीतीं गई हैं. मुंबई वार्ड 83-ठाकरे की शिवसेना की सोनाली साबे जीत गई है. वहीं मुंबई वार्ड 172-भाजपा की राजश्री शिरवाडकर जीतीं हैं. कुर्ला वेस्ट से नवाब मलिक के भाई की हार नागपुर में अब तक के आंकडों में भाजपा की मेयर बनना तय. वहीं भायखला से अरुण गवली की बेटी को मिली हार.
#WATCH | Maharashtra civic body elections | Jalgaon: Emotional scenes in Jalgaon as Sarita Kolhe shares a hug with Mahayuti candidate Piyush Lalit Kolhe and breaks down.
— ANI (@ANI) January 16, 2026
Three members of the family - Lalit Kolhe, Sindhutai Kolhe and Piyush Lalit Kolhe won the election. Lalit… pic.twitter.com/8gsURFbQPx - Jan 16, 2026 12:46 IST
BMC Election Result 2026: BMC चुनाव के नतीजे-वार्ड के हिसाब से (अब तक के विजेता)
वार्ड 1- रेखा यादव (शिवसेना)
वार्ड 2 – तेजस्वी घोसालकर (BJP)
वार्ड 9- शिवा शेट्टी (BJP)
वार्ड 19 – प्रकाश तावड़े (BJP)
वार्ड 20 – दीपक तावड़े (BJP)
वार्ड 32 – गीता भंडारी (शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
वार्ड 36 – सिद्धार्थ शर्मा (BJP)
वार्ड 50 – विक्रम राजपूत (BJP)
वार्ड 51 – वर्षा टेंबेलकर (शिवसेना)
वार्ड 60 – मेघना काकड़े (शिवसेना – उभाठा)
वार्ड 87 – कृष्णा पारकर (BJP)
वार्ड 103 – हेतल गाला (BJP)
वार्ड 107 – नील किरीट सोमैया (BJP)
वार्ड 123 – सुनील मोरे (शिवसेना – उभाठा)
वार्ड 124 – शकीना शेख (शिवसेना – उभाठा)
वार्ड 135 – नवनाथ बाण (BJP)
वार्ड 156 – अश्विनी माटेकर (शिवसेना)
वार्ड 157 – आशा तावड़े (BJP)
वार्ड 163 – शैला लांडे (शिवसेना)
वार्ड 165 – अशरफ आज़मी (कांग्रेस)
वार्ड 182 – मिलिंद वैद्य (शिवसेना – उभाठा)
वार्ड 183 – आशा काले (कांग्रेस)
वार्ड 193 – हेमांगी वर्दीकर
वार्ड 201 – इरम सिद्दीकी (अन्य)
वार्ड 204 – अनिल कोकिड (शिवसेना)
वार्ड 207 – रोहिदास लोखंडे (BJP)
वार्ड 214 – अजय पाटिल (BJP)
वार्ड 215 – संतोष ढोले (BJP) - Jan 16, 2026 12:44 IST
BMC Election Result 2026: विधायक ज्योति गायकवाड़ के समर्थन से जीत मिली: दीपक काले
BMC Election Result 2026: कांग्रेस की आशा दीपक काले कहती हैं, "हमारी सांसद वर्षा गायकवाड़ और विधायक ज्योति गायकवाड़ के समर्थन से ही हमें यह जीत मिली है. उनके आशीर्वाद से ही हमने यह सीट जीती है. यह हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है."
#WATCH | Congress's Asha Deepak Kale says, "The support of our MP Varsha Gaikwad and MLA Jyoti Gaikwad is the reason behind this victory. With their blessings, we have won this seat. This is the victory of our party workers..." https://t.co/x7hwKYwBrhpic.twitter.com/AYNUX5ell1
— ANI (@ANI) January 16, 2026 - Jan 16, 2026 12:41 IST
BMC Election Result 2026: मैं अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा और उनके लिए काम करूंगा: पाटिल
BMC Election Result 2026: कोल्हापुर में भाजपा के प्रताप दत्तात्रेय पाटिल के समर्थक जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं विकास में विश्वास रखता हूं. इसलिए जनता ने मुझे चुना है. यह मेरा दूसरा कार्यकाल है... मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं, मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा और उनके लिए काम करूंगा."
#WATCH | Maharashtra civic body elections | Supporters of BJP's Pratap Dattatray Patil celebrate in Kolhapur.
— ANI (@ANI) January 16, 2026
He says, "I am a believer of development. So, people elected me. This is my second term...I express gratitude to them, I will meet their expectations and work for… pic.twitter.com/MZzlHBsGTW - Jan 16, 2026 12:22 IST
BMC Election Result 2026: भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
BMC Election Result 2026: शुरुआती रुझानों के बीच मानखुर्द क्षेत्र के वार्ड नंबर 135 में भाजपा के नवनाथ बान की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल.
#WATCH | #BMCElections2026 | Mumbai | BJP workers celebrate as Navnath Ban from BJP wins at ward number 135, Mankhurd area, amid early trends pic.twitter.com/EJB24imWmV
— ANI (@ANI) January 16, 2026 - Jan 16, 2026 12:19 IST
BMC Election Result 2026: भाजपा 17 सीटों पर आगे, अब तक के बीएमसी के रुझान
भाजपा - 17
शिव सेना (यूबीटी) - 9
शिव सेना - 5
कांग्रेस - 3
एमएनएस - 1
एआईएमआईएम - 2
समाजवादी पार्टी - 1
एनसीपी - 1
नोटए - 1 - Jan 16, 2026 12:17 IST
BMC Election Result 2026: वार्ड संख्या 20 से भाजपा के 3 उम्मीदवार जीते
BMC Election Result 2026: पुणे नगर निगम चुनाव शंकर महाराज मठ-बिबवेवाड़ी क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 से भाजपा के 3 उम्मीदवार विजयी हुए.
- Jan 16, 2026 12:15 IST
BMC Election Result 2026: नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक वार्ड 165 से चुनाव में हारे
BMC Election Result 2026: एनसीपी शरद पवार के उम्मीदवार और नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक वार्ड 165 से चुनाव में हार गए. यहां से कांग्रेस के अशरफ आजमी को जीत मिली है.
- Jan 16, 2026 11:58 IST
BMC Election Result 2026: भाजपा के युवा नेता जीते
बीजेपी प्रवक्ता और युवा नेता नवनाथ बन की जीत. मुंबई के मानखुर्द इलाके से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे नवनाथ बन.
- Jan 16, 2026 11:57 IST
BMC Election Result 2026: वार्ड 36 से भाजपा के सिद्धार्थ जीते
मुंबई में वार्ड 36- बीजेपी के सिद्धार्थ शर्मा आगे चल रहे हैं
- Jan 16, 2026 11:56 IST
BMC Election Result 2026: नवाब मलिक के भाई 165 वोटों से हारे
एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार और नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक प्रभात 165 से हार गए.
- Jan 16, 2026 11:53 IST
BMC Election Result 2026: बीएमसी के वार्ड 215 से भाजपा उम्मीदवार जीते
मुंबई में वार्ड 215-बीजेपी के संतोष धोले जीते
- Jan 16, 2026 11:53 IST
BMC Election Result 2026: बीएमसी के वार्ड 165 से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत
मुंबई वार्ड 165- कांग्रेस के अशरफ आज़मी जीते
- Jan 16, 2026 11:52 IST
BMC Election Result 2026: भाजपा ने बीएमसी में बनाई बढ़त
सुबह 11.51 तक बीएससी में भाजपा 65 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं उद्धव गुट की शिवसेना 60 सीटों पर आगे है.
- Jan 16, 2026 11:49 IST
BMC Election Result 2026: बीएमसी में कांग्रेस की महिला उम्मीदवार ने हासिल की जीत
#BMCElections2026 | Asha Kale from Congress wins Ward 183
— ANI (@ANI) January 16, 2026 - Jan 16, 2026 11:22 IST
BMC Election Result 2026: दो घंटे के अंदर यह साफ़ हो जाएगा कि असली तस्वीर: शाइना
BMC Election Result 2026: शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव पर कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे सिर्फ़ एक ट्रेलर हैं; दो घंटे के अंदर यह साफ़ हो जाएगा कि असली तस्वीर अभी सामने आनी बाकी है, और महायुति की जीत होगी.
- Jan 16, 2026 11:01 IST
BMC Election Result 2026: रुझानों में लगातार बदलाव जारी, भाजपा ने उद्धव सेना और मनसे को पीछे छोड़ा
BMC Election Result 2026: बृहन्मुंबई महानगर पालिका के चुनाव रिजल्ट के रुझानों में लगातार बदलाव हो रहा है. कांटे के मुकाबले में भाजपा 27 सीटों पर आगे चल रही है. शिवसेना यूबीटी भी अधिक पीछे नहीं है. गठबंधन 21 सीटों पर आगे है
- Jan 16, 2026 10:46 IST
BMC Election Results: चुनाव आयोग हमारी बात सुनने को तैयार नहीं, संजय राउत ने लगाए गंभीर आरोप
BMC Elections को लेकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "मुंबई जैसे शहर में जो मतदान का पैटर्न चल रहा है, वह एक गंभीर मुद्दा है। विधानसभा चुनाव में वोट डाल चुके हजारों लोगों के नाम उन इलाकों से गायब हैं जहां शिवसेना (UBT), MNS या कांग्रेस का दबदबा है. EVM मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है. चुनाव आयोग हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। कल वरिष्ठ भाजपा नेताओं और चुनाव आयोग के कर्मचारियों के बीच बैठक हुई, क्यों? आचार संहिता अभी भी लागू है."
#WATCH | Mumbai | On #BMCElections Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "The voting pattern that has been going on in a city like Mumbai is a serious matter. Names of thousands of people, who have even voted in the Assembly elections, are missing in areas where Shiv Sena… pic.twitter.com/BOnlxfFjqL
— ANI (@ANI) January 16, 2026 - Jan 16, 2026 10:24 IST
BMC Election Result 2026: 60 सीटों पर रुझान सामने आए, BJP-15, शिंदे-10, उद्धव 14, राज ठाकरे-6 पर आगे
BMC Election Result 2026: मुंबई महानगरपालिका चुनावों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. रुझानों में भाजपा 15, शिंदे की पार्टी 10 और उद्धव ठाकरे की यूबीटी 14 सीटों पर आगे है. वहीं मनसे 6 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है. शरद पवार की पार्टी 1 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 227 में अभी 60 सीटों के रुझान सामने आए हैं.
- Jan 16, 2026 10:18 IST
BMC Election Result 2026 Live : मुंबई में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, 20 में भाजपा प्लस आगे
मुंबई में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, 20 में बीजेपी+ आगे चल रही है. बीएमसी चुनाव के पहले चरण में 46 वॉर्डों के पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में भाजपा 20 सीटों पर आगे है. वहीं शिवसेना यूबीटी 11 सीटों पर आगे चल रही है.
- Jan 16, 2026 09:44 IST
BMC Election Results 2026 Live: BMC एग्जिट पोल में भाजपा प्लस को साफ बहुमत मिलता दिख रहा
महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं को लेकर वोटिंग हो चुकी है. देश की कई एजेंसियां एग्जिट पोल जारी किए हैं. एग्जिट पोल में भाजपा के साथ गठबंधन को क्लीयर मैनडेट मिलता दिख रहा है. भाजपा प्लस को 138 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं 227 वार्डों वाले बीएमसी में बहुमत के लिए 114 वार्डों में जीत चाहिए. अधिकतर एजेंसियां बीजेपी प्लस को बंपर बहुमत मिलने का दावा कर रही हैं.
- Jan 16, 2026 07:37 IST
BMC Election Results 2026 Live: भाजपा-शिवसेना को कितनी सीटें?
BMC Election Results 2026 Live: BMC में कुल 227 सीटें हैं. इस चुनाव में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीच गठबंधन है. भाजपा ने 137 सीटों पर चुनाव लड़ा. शिवसेना (शिंदे) ने 91 सीटों पर. बता दें कि कुछ जगहों पर भाजपा के नामांकन को रद्द किए गए हैं.
- Jan 16, 2026 07:34 IST
BMC Election Results 2026 Live: विपक्ष कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा?
BMC Election Results 2026 Live: BMC चुनाव में शिवसेना (UBT) 163 सीटों लड़ी है. वहीं मनसे 53 सीटों पर और शरद पवार की एनसीपी 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस ने प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के साथ गठबंधन कर रखा है. कांग्रेस ने 143 सीटों और वंचित ने 50 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं, अजित पवार की NCP ने 96 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us