बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के परिणाम के बाद मुंबई के मेयर पद के लिए आठ मार्च को होने वाले चुनाव की रणनीति बनाने के लिए महाराष्ट्र भाजपा की कोर समिति शुक्रवार को बैठक करेगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख रावसाहब दाणवे और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल होंगे।
बता दें कि भाजपा और शिवसेना पार्टी महानगरपालिका चुनाव में अकेले ही मैदान में थी। बीएमसी की 227 सदस्यीय परिषद के चुनाव में 84 सीटों के साथ शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी तो वहीं भाजपा 82 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
और पढ़ें: BMC चुनाव: गडकरी ने कहा, बीजेपी और शिव सेना के बीच गठबंधन के अलावा कोई विकल्प नहीं
कांग्रेस को 31, राकांपा को नौ और राज ठाकरे की मनसे को सात सीटें मिली। शिवसेना ने कुछ निर्दलीय पाषर्दों के समर्थन का दावा किया है। इस महीने की आठ मार्च को महानगरपालिका की पहली बैठक में मुंबई के नये मेयर का चुनाव होगा।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख चार मार्च है।
और पढ़ें: कांग्रेस-सेना की 'दोस्ती' पर भड़के गडकरी, कहा स्वार्थ के लिए सरकार गिराना चाहती है कांग्रेस
और पढ़ें: बीजेपी नेता का दावा, भाषाई और क्षेत्रीय ध्रुवीकरण से तय हुए BMC चुनाव के नतीजे
Source : News Nation Bureau