नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में धमाका, 5 लोगों की मौत, पांच घायल

Nagpur factory blast: महाराष्ट्र के नागपुर में विस्फोटक बनाने की वाली एक कंपनी में हुए जोरदार धमाके में पांच लोगों की मौत होने की खबर है.

Nagpur factory blast: महाराष्ट्र के नागपुर में विस्फोटक बनाने की वाली एक कंपनी में हुए जोरदार धमाके में पांच लोगों की मौत होने की खबर है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Nagpur Blast

Nagpur Blast( Photo Credit : ANI)

Nagpur factory blast: नागपुर में गुरुवार को विस्फोटक बनाने वाली एक कंपनी जोरदार धमाका हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट हिंगना पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुआ. शहर के पुलिस आयुक्त ने बताया कि नागपुर के धमना में एक विस्फोटक निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और पांच घायल हो गए.

Advertisment

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी फैन ने IND vs PAK मैच देखने के लिए बेचा था ट्रैक्टर, अब सूर्या की वजह से वसूल हुआ पैसा

पुलिस ने बताया कि इस घटना में लगभग 4-5 लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने बताया कि हमारी टीम, अपराध शाखा और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट शहर से लगभग 25 किमी दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब कर्मचारी विस्फोटक पैक कर रहे थे. मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया है.

ये भी पढ़ें: AIIMs ने कर दिया कमाल... 48 घंटे में जापान से ब्लड मंगवाकर गर्भ में दम तोड़ रही बच्ची को दिया जीवनदान 

घटना के बाद मैनेजर और मालिक फरार

वहां फैक्ट्री में विस्फोट होने के बाद फैक्ट्री मैनेजर और मालिक फरार हो गए हैं. एनसीपी-एससीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा कि यूनिट के मैनेजर और मालिक फरार हैं. उन्होंने कहा कि, "विस्फोट की यह घटना धमना गांव के पास एक विस्फोटक इकाई में हुई. घटना दोपहर में हुई. इकाई के प्रबंधक और मालिक फरार हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. विस्फोटक विभाग की एक टीम मौके पर मौजूद है और आगे की जांच की जा रही है."

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की बढ़ी मुश्किलें, POCSO मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी

पिछले महीने डोंबिवली में लगी थी आग

बता दें कि इससे पहले 23 मई को ठाणे जिले के डोंबिवली के औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और 56 लोग  गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये आग एम्बर केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने के बाद लगी थी. जिसके बाद पूरे इलाके में भारी धुआं देखा गया था.

Source : News Nation Bureau

Blast in explosives manufacturing company nagpur factory blast today nagpur factory blast nagpur explosive factory blast Maharashtra News in hindi Maharashtra News Update
Advertisment