logo-image

BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने CM देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई, कहा- यह परिपक्व लोकतंत्र की निशानी है

महाराष्ट्र की राजनीति में रातों-रात हुए इस उलटफेर से सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. हर कोई महाराष्ट्र में हुए बदलाव को लेकर अंचभित है. इसके साथ ही विपक्षी पार्टीयों के बयानबाजी का और बधाईयों का दौर शुरू हो गया है.

Updated on: 23 Nov 2019, 11:22 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के तहत राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने शनिवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. दोनों नेताओं ने आज सुबह लगभग आठ बजे यहां राजभवन में एक कार्यक्रम में शपथ ली. इस दौरान भाजपा और राकांपा के नेताओं के साथ-साथ अन्य सरकारी अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: शरद पवार ने आखिरकार सोनिया गांधी से बदला ले ही लिया, याद करिए 1991 का वो समय...

महाराष्ट्र की राजनीति में रातों-रात हुए इस उलटफेर से सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. हर कोई महाराष्ट्र में हुए बदलाव को लेकर अंचभित है. इसके साथ ही विपक्षी पार्टीयों के बयानबाजी का और बधाईयों का दौर शुरू हो गया है.

वहीं बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई देते हुए कहा,'फडणवीस और अजीत पवार को बहुत बहुत बधाई. अब महाराष्ट्र का तीव्र गति से विकास होगा. यह परिपक्व लोकतंत्र की निशानी है. फडणवीस के नेतृत्व में स्थायी सरकार बनी है.' 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, 'देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि दोनों नेता महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए पूरे मन से काम करेंगे.'