भाजपा के बड़े नेता एकनाथ खडसे 22 अक्टूबर को थामेंगे एनसीपी का दामन!  

भाजपा के बड़े नेता एकनाथ खडसे को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे जल्द ही एनसीपी जॉइन करेंगे.

भाजपा के बड़े नेता एकनाथ खडसे को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे जल्द ही एनसीपी जॉइन करेंगे.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Eknath Khadse

भाजपा के बड़े नेता एकनाथ खडसे( Photo Credit : फाइल फोटो)

भाजपा के बड़े नेता एकनाथ खडसे को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे जल्द ही एनसीपी जॉइन करेंगे. राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि एकनाथ खडसे शरद पवार की अध्यक्षता में गुरुवार 22 अक्टूबर को एनसीपी का दामन थामेंगे. वहीं महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने जानकारी देते हुए कहा कि एकनाथ खडसे ने कोई इस्तीफा मुझे नहीं दिया है और ना ही वो अपने किसी पद से इस्तीफा देंगे. भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने भी साफ कर दिया कि उन्होंने पार्टी से कोई इस्तीफ़ा नहीं दिया है.

Advertisment

दरअसल पिछले कई दिनों से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि खडसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने कथित तौर पर जलगांव क्षेत्र के NCP नेताओं के साथ एक बैठक भी की थी. इसके अलावा माना यह भी जा रहा था कि वह NCP के कोटे से विधान परिषद भी जा सकत हैं. मालूम हो कि 2019 के अक्टूबर के विधानसभा चुनावों में एकनाथ खडसे को पार्टी ने मुक्तेनगर सीट से टिकट देने से इनकार कर दिया था. पिछली देवेंद्र फडणवीस सरकार से कई आरोपों के बाद इस्तीफा देने के बाद से वह राजनीति से दूर चल रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP NCP Eknath Khadse join party
      
Advertisment