/newsnation/media/media_files/2025/12/02/bjp-2025-12-02-18-30-08.jpg)
BJP (ANI)
BMC Election: बीएमसी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में कुल 66 नामों को शामिल किया गया है. इनमें दिग्गज नेता किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया का नाम भी शामिल है. नील को मुलुंड पश्चिम में बीएमसी के वॉर्ड 107 से टिकट मिला है. भाजपा ने महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर शिवसेना के साथ अधिकतर सीटों पर गठबंधन किया है. इस दौरान अजित पवार अलग होकर चुनाव लड़ेंगे. वे कुछ सीटों पर शरद पवार गुट के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं.
टिकट बंटवारे को लेकर कई दलों में सिर फुटव्वल
भाजपा से पहले अजित पवार की एनसीपी भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. एनसीपी में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिलने पर बवाल हो रहा है. कई कार्यकर्ता नवाब मलिक से काफी नाराज हैं. एनसीपी की लिस्ट में अधिक मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिला है. वहीं, भाजपा के अंदर कुछ कार्यकर्ता खफा बताए जा रहे हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन में भाजपा को कल्याण ईस्ट से सिर्फ सात सीटें मिली हैं. इससे कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. वहीं पिंपरी चिंचवड़ महानगर निगम चुनाव के लिए शरद पवार गुट के साथ गठबंधन करने के बाद अजित पवार प्रचार में जुट चुके हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us