BMC Election: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 66 उम्मीदवारों में किरीट सोमैया के बेटे का नाम शामिल

BMC Election: बीएमसी चुनाव 15 जनवरी को होगा. इसके नतीजे 16 जनवरी को सामने आ जाएंगे. इस दौरान 66 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

BMC Election: बीएमसी चुनाव 15 जनवरी को होगा. इसके नतीजे 16 जनवरी को सामने आ जाएंगे. इस दौरान 66 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bjp

BJP (ANI)

BMC Election: बीएमसी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में कुल 66 नामों को शामिल किया गया है. इनमें दिग्गज नेता किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया का नाम भी शामिल है. नील को मुलुंड पश्चिम में बीएमसी के वॉर्ड 107 से टिकट मिला है. भाजपा ने महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर शिवसेना के साथ अधिकतर सीटों पर गठबंधन किया है. इस दौरान अजित पवार अलग होकर चुनाव लड़ेंगे. वे कुछ सीटों पर शरद पवार गुट के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisment

टिकट बंटवारे को लेकर कई दलों में सिर फुटव्वल

भाजपा से पहले अजित पवार की एनसीपी भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. एनसीपी में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिलने पर बवाल हो रहा है. कई कार्यकर्ता नवाब मलिक से काफी नाराज हैं. एनसीपी की लिस्ट में अधिक मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिला है. वहीं, भाजपा के अंदर कुछ कार्यकर्ता खफा बताए जा रहे हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन में भाजपा को कल्याण ईस्ट से सिर्फ सात सीटें मिली हैं. इससे कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. वहीं पिंपरी चिंचवड़ महानगर निगम चुनाव के लिए शरद पवार गुट के साथ गठबंधन करने के बाद अजित पवार प्रचार में जुट चुके हैं. 

BMC BMC elections
Advertisment