/newsnation/media/media_files/2024/10/19/HiNlj9b76mXLli6HwpbD.jpg)
BJP List
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा ने चुनाव के मद्देनजर, अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में भाजपा ने 99 नामों की घोषणा की है.
BJP releases the first list of 99 candidates for the #MaharashtraElection2024.
— ANI (@ANI) October 20, 2024
Deputy CM Devendra Fadnavis to contest from Nagpur Souty West, state BJP chief Chandrashekhar Bawankule from Kamthi, minister Girish Mahajan from Jamner, minister Sudhir Mungantiwar from Ballarpur,… pic.twitter.com/uzPHuWuzIt
इन नेताओं को यहां से मिली टिकट
भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ-वेस्ट से मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनरकुले को पार्टी ने कामठी से उतारा है. जामनेर से पार्टी ने गिरीश महाजन को टिकट दी है. सुधीर मुंगटीवार को बल्लारपुर से टिकट दिया है. भाजपा ने श्रीजया अशोक चव्हाण को भोकर से, आशीष शेलावर को वांद्रे वेस्ट से, मंगल प्रभात लोधा को मालाबार हिल से, राहुल नार्वेकर को कोलाबा से और शिवेंद्र राजे भोसले को सतारा से भाजपा ने टिकट दिया है.
महाराष्ट्र में एक चरण में होंगे चुनाव
महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव होगा. 22 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्तूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्तूबर को की जाएगी. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 4 नवंबर है. मतदान की तारीख 20 नवंबर है. 23 को मतों की गणना होगी और जीत-हार साफ हो जाएगी.