Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

भाजपा विधायक कालीदास कोलाम्बकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर

भाजपा विधायक कालीदास कोलाम्बकर को महाराष्ट्र विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया.

भाजपा विधायक कालीदास कोलाम्बकर को महाराष्ट्र विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
भाजपा विधायक कालीदास कोलाम्बकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर

कालीदास कोलम्बकर( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सबकी निगाहें प्रोटेम स्पीकर पर टिकीं हुई हैं. इस बीच भाजपा विधायक कालीदास कोलाम्बकर को महाराष्ट्र विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया. दरअसल महाराष्ट्र में रातोंरात हुए महाउलटफेर के बाद बनी देवेंद्र फडणवीस सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बहुमत साबित करने के लिए कहा है. बहुमत परीक्षण के लिए कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के आदेश भी दिए हैं. अब सभी की नजरें प्रोटेम स्पीकर बनने वाले चेहरे पर टिकी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : देवेंद्र फडणवीस सरकार से इस्‍तीफा दे सकते हैं अजित पवार

नियम-कायदे कहते हैं कि सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए. अमूमन प्रोटेम स्पीकर का काम सदस्यों को शपथ दिलाना होता है. जबकि फ्लोर टेस्ट स्पीकर के सामने होता है. मगर कुछ परिस्थितियों में कोर्ट के आदेश पर प्रोटेम स्पीकर के सामने भी फ्लोर टेस्ट होता है. ऐसा पूर्व में भी होता आया है. इससे पहले बताया जा रहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने 17 वरिष्ठ विधायकों की सूची राजभवन को भेजी है. सूची में शामिल तीन बीजेपी विधायकों में हरिभाऊ बागड़े, बबनराव पाचपुते और कालिदास कोलम्बकर थे. इसमें हरिभाऊ पिछली विधानसभा में स्पीकर रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस सरकार को बड़ा झटका; कल शाम 5 बजे होगा फ्लोर टेस्‍ट : सुप्रीम कोर्ट

बता दें, प्रोटेम लैटिन भाषा का शब्‍द है, जिसका अर्थ होता है 'कुछ समय के लिए'. विधानसभा में स्‍पीकर की नियुक्‍ति तक कुछ समय के लिए प्रोटेम स्‍पीकर की नियुक्‍ति होती है. यह नियुक्‍ति राज्‍यपाल की ओर से की जाती है. स्‍पीकर या विधानसभा अध्‍यक्ष के निर्वाचन के साथ ही प्रोटेम स्‍पीकर का काम स्‍वत: समाप्‍त हो जाता है.

(ians से इनपुट)

BJP maharashtra Protem Speaker Kalidas Kolambkar
      
Advertisment