कांग्रेस के नाना पर बीजेपी का वार, BJP ने पूछा- चेरापूंजी में क्या हो रहा? 

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में ठन गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Nana Patole

कांग्रेस के नाना पर बीजेपी का वार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में ठन गई है. बीजेपी ने वायरल वीडियो ट्वीट कर नाना पटोले से सवाल किया तो कांग्रेस ने भी बीजेपी नेता चित्रा वाघ पर कई सवाल उठाए हैं. चित्रा वाघ के एक वीडियो ट्वीट करने के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वीडियो में नाना पटोले दिख रहे हैं और एक महिला पुरुष की पीछे से फोटो है. 

Advertisment

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने सवाल किया कि नाना पटोले चेरापूंजी में क्या कर रहे हैं और यह वीडियो क्या है? इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई. कांग्रेस के महिला प्रदेश अध्यक्ष संध्या सवालाखे ने कहा कि चित्रावाघ एडिटेड वीडियो शेयर कर रही हैं. उनके नेता को बदनाम कर रही हैं और इसके पहले भी चित्रा वाघ ने जिन जिन के वीडियो शेयर किए या उन पर सवाल खड़े किए उनकी पार्टी में जाने के बाद वह सब सही हो गए क्या ? 
कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी महिला उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने कहा कि अगर उनकी पार्टी में कोई दिक्कत है तो कांग्रेस को सवाल उठाने से कौन रोका है, और जिन पर भी बीजेपी में सवाल खड़े किए गए थे पार्टी ने एक्शन लिए हैं ।  महाराष्ट्र में वीडियो के वायरल होने के बाद अब एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि उस वीडियो में वह महिला और पुरुष कौन है ?

Source : Abhishek Pandey

Nana Patole maharashtra congress BJP BJP State Vice President Chitrawagh Maharashtra Political Shiv Sena Congress state of Maharashtra Chitravagh
      
Advertisment