/newsnation/media/media_files/2024/11/13/Tz1U4PNqJT5aa7N90Q0l.jpg)
सुप्रिया सुले का बड़ा बयान
Supriya Sule: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को महज एक हफ्ता शेष बच गया है. सभी पार्टियां जमकर चुनावी रैलियों को संबोधित कर रही है और जमकर एक-दूसरे पर सियासी बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा लगातार बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर जोर दे रही है तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी एक हैं तो सेफ हैं बोलते नजर आ रहे हैं.
डंके की चोट पर वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बोरीवली में जनसभा को संबोधित करते हुए MVA नेताओं पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी के लोग पिछड़े, आदिवासी और दलितों का आरक्षण छीनकर उसे मुसलमानों को देने की साजिश रच रहे हैं. आगे इंडिया एलायंस पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि यह लोग वक्फ बोर्ड का कितना भी विरोध कर लें, लेकिन मोदी सरकार वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन डंके की चोट पर करने के लिए तैयार है.
#WATCH | Nagpur | Speaking on HM Amit Shah's statement on the Waqf Amendment Act and BJP's 'batenge toh katenge' slogan, NCP-SCP MP Supriya Sule says, "Joint Parliamentary Committee is a huge thing...This is a democracy; the country runs on a Constitution, not by some invisible… pic.twitter.com/EDrH3uXjG3
— ANI (@ANI) November 13, 2024
गंदी राजनीति कर रहे बीजेपी वाले लोग
वहीं, अब शाह के बयान के बाद इस पर एनसीपी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनयम और बटेंगे तो कटेंगे का नारा दे रहे हैं. इन्हें क्या लगता है देश को कोई अद्दश्य शक्ति चला रही है. यह देश लोकतंत्र से चलता है, संविधान से चलता है. यह देश बाबा साहेब आंबेडकर के बनाए गए संविधान से चलता है और ये लोग इस संविधान के खिलाफ हैं. हर दिन विपक्षी नेताओं की जांच की जा रही है. बीजेपी वाले लोग ये कौन सी नई गंदी राजनीति कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें- 'BJP वाले कर रहे हैं वोट जिहाद, मराठा आरक्षण देंगे या नहीं?' ओवैसी का पलटवार
20 नवंबर को मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. 20 नवंबर को यहां मतदान होना है. वहीं, 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी, जिसमें साफ हो जाएगा कि जनता ने अपना भरोसा महायुति या महाविकास अघाड़ी पर दिखाया है. फिलहाल सभी पार्टियां लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित करती नजर आ रही है. दोनों ही गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.