Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं, इस बीच भाजपा नेता राजन तेली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राजन तेली महाराष्ट्र के तटीय सिंधुदुर्ग जिले से आते हैं. जानकारी की मानें तो राजन तेली अब उद्धव ठाकरे की पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले महायुति को झटका
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि वह पिछले 10 सालों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं. बावजूद इसके पार्टी ने रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से लोकसभा सांसद नारायण राणे और उनका परिवार जब से भाजपा से जुड़ा है, तब से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- Congress: आखिर राहुल गांधी को अशोक गहलोत से इतना प्यार क्यों ? हरियाणा हारने के बाद महाराष्ट्र में जिम्मेदारी
राजन तेली ने पार्टी से दिया इस्तीफा
आगे बोलते हुए तेली ने कहा कि एक ही परिवार के सदस्यों को विधानसभा और लोकसभा में क्षेत्र का नेतृत्व करने का मौका दिया जा रहा है, जिसके वह खिलाफ हैं. बता दें कि राणे के छोटे बेटे कंकावली से विधायक हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है. जिससे तेली नाराज थे और उन्होंने इसी नाराजगी की वजह से इस्तीफा दे दिया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं.
महाविकास अघाड़ी में तय हुआ सीटों का फॉर्मूला
महाविकास अघाड़ी के बीच लगभग सीटों का बंटवारा भी हो चुका है. वहीं, कुछ सीटों को लेकर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच मतभेद की भी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, महाविकास अघाड़ी में बीते दिन करीब 9 घंटे तक बैठक हुई. जिसके बाद तीनों पार्टियों के बीच 260 सीटों पर बंटवारा किया गया.
विदर्भ और मराठवाड़ा पर सबकी नजर
वहीं, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच 25 सीटों को लेकर तकरार हो रही है. विदर्भ और मराठवाड़ा में कांग्रेस और शिवसेना दोनों ही चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और दोनों में से कोई यहां से सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. जिसे लेकर संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करने वाले हैं.