महाराष्ट्र: भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरी, मंत्री ने बिल्डर को ठहराया ज़िम्मेदार

महाराष्ट्र राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना के लिए बिल्डर को ज़िम्मेदार ठहराया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरी, मंत्री ने बिल्डर को ठहराया ज़िम्मेदार

दिल्ली-एनसीआर के बाद अब महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने का मामला सामने आया है। मंगलवार रात महाराष्ट्र के भिवंडी में अचानक ही इमारत का एक हिस्सा गिर गया।

Advertisment

महाराष्ट्र राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना के लिए बिल्डर को ज़िम्मेदार ठहराया है। मंत्री ने कहा, 'यह इमारत अभी 6 साल पहले ही बनी थी लेकिन इस हादसे से पता चलता है कि इमारत बनाने का काम ठीक से नहीं किया गया था।'

बता दें कि भिवंडी स्थित रसूलबाग में मंगलवार रात एक तीन मंजिला इमारत गिर गयी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। एनडीआरएफ की टीम ने मीडिया को बताया कि हालात अब नियंत्रण में है।

एक अधिकारी ने बताया कि 'इमारत की हालत बहुत ख़राब थी इसलिए इसे ख़ाली करा लिया गया था। मंगलवार रात अचानक ही यह इमारत टूट कर सामने वाले चॉल पर गिर गया। सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है हालांकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।'

बता दें कि देश में मॉनसून आने के बाद से बिल्डिंग गिरने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुणे से भी एक बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई थी।

वहीं दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी पिछले दिनों इमारत गिरने की खबर आई जिसमें एक बच्ची समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी।

दो दिन पहले यानी 22 जुलाई को यूपी के गाजियाबाद में पांच मंजिला इमारत गिर गई थी जिसमें दो मजदूर की मौत हो गयी थी।

और पढ़ें- महाराष्ट्र : भिवंडी में गिरी तीन मंजिला इमारत, पांच लोगों को बचाया गया

Source : News Nation Bureau

ndrf Eknath Shinde bhiwandi building collapse
      
Advertisment