भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

भीमा कोरेगांव हिंसा: महाराष्ट्र सरकार ने सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस वापस लिया

महाराष्ट्र सरकार ने साल के शुरुआत में भीमा कोरेगांव में हुए जातिगत हिंसा में सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस ले लिया है।

महाराष्ट्र सरकार ने साल के शुरुआत में भीमा कोरेगांव में हुए जातिगत हिंसा में सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस ले लिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
भीमा कोरेगांव हिंसा: महाराष्ट्र सरकार ने सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस वापस लिया

भीमा कोरेगांव हिंसा के बाद महाराष्ट्र बंद की तस्वीर (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र सरकार ने साल के शुरुआत में भीमा कोरेगांव में हुए जातिगत हिंसा में सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस ले लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में मंगलवार को इसकी घोषणा की।

Advertisment

साथ ही राज्य सरकार ने हिंसा के दौरान लोगों को हुए नुकसान पर हर्जाने की राशि भी देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'गंभीर मामलों पर फैसला उपयुक्त सोच विचार करने के बाद समिति के द्वारा लिया जाएगा और वह तीन महीनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।'

भीमा कोरेगांव में हुए हिंसा के बाद राज्य भर में हुए बंदी के दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने कुल 162 लोगों के खिलाफ 58 मामलों को दर्ज किया था।

क्या है भीमा कोरेगांव हिंसा

बता दें कि 1 जनवरी को पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव में हुए दंगे में एक युवक की मौत हो गई थी साथ ही 10 पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल हो गए थे।

महाराष्ट्र में भीमा-कोरेगांव की लड़ाई के 200 साल पूरे होने के मौके पर नए साल के एक दिन पहले दलित समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कई बड़े लोगों ने 'एल्गार परिषद' में हिस्सा लिया था।

कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के द्वारा भगवा झंडा लहराते हुए भीड़ की तरफ पत्थर फेंकने के बाद हिंसा शुरू हो गई थी। जिसके बाद पुणे में हर तरफ विरोध प्रदर्शन हुआ।

दलित कार्यकर्ताओं ने 2 जनवरी को मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस हिंसा के बाद गुजरात के बडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद के खिलाफ भी भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।

और पढ़ें: यूपी-बिहार उपचुनाव परिणाम आज, 8 बजे से मतगणना शुरू

Source : News Nation Bureau

maharashtra Devendra fadnavis maharashtra-government mumbai Pune Bhima koregaon Bhima koregaon violence
      
Advertisment