Bhandup Bus Accident: भांडुप में बेस्ट बस ने कई लोगों को कुचला, 4 की मौत, 9 घायल, सीएम फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Bhandup Bus Accident: मुंबई के भांडुप इलाके में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. रिवर्स हो रही बेस्ट बस ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

Bhandup Bus Accident: मुंबई के भांडुप इलाके में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. रिवर्स हो रही बेस्ट बस ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

author-image
Deepak Kumar
New Update
bhandup-bus-accident

Bhandup Bus Accident: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में देर रात एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. भांडुप (पश्चिम) इलाके में स्टेशन रोड पर रिवर्स हो रही बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (BEST) की बस ने कई पैदल यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा गया.

Advertisment

कब और कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सोमवार (29 दिसंबर) रात करीब 9:35 से 10 बजे के बीच हुआ. बेस्ट बस अपने रूट के अंतिम पड़ाव पर पीछे की ओर ली जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे चल रहे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी

मुंबई पुलिस के जोन-7 के डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने बताया कि इस हादसे में कुल 13 पैदल यात्री घायल हुए थे, जिनमें से चार की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. हादसे के बाद बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. बस की मैकेनिकल और तकनीकी जांच भी की जाएगी, ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.

सूत्रों के मुताबिक, हादसे में शामिल बस ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी से वेट लीज पर ली गई थी. इस व्यवस्था में बस का रखरखाव और ईंधन ठेकेदार की जिम्मेदारी होती है. हालांकि शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बस बेस्ट का ही चालक चला रहा था. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि भांडुप स्टेशन रोड पर तंग मोड़ और कम टर्निंग रेडियस के कारण पहले भी बस संचालन को लेकर समस्याएं सामने आती रही हैं.

सीएम फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

इस हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. वहीं मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए बेस्ट की व्यवस्था पर सवाल उठाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र-न्यू जर्सी के बीच 7 क्षेत्रों में सहयोग पर सकारात्मक चर्चा: सीएम फडणवीस

CM Devendra Fadnavis maharashta news
Advertisment