/newsnation/media/media_files/2025/08/02/grurugram-police-2025-08-02-20-38-21.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Mumbai: नवी मुंबई पुलिस की हिरासत में रखी गई 21 वर्षीय बांग्लादेशी महिला शुक्रवार को मुंबई के जेजे अस्पताल से फरार हो गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला का नाम रुबीना इरशाद शेख है और वह लगभग पांच महीने की गर्भवती है. उसे हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण जेल से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था.
इसलिए हुई गिरफ्तारी
अधिकारियों ने बताया कि शेख को 5 अगस्त को नवी मुंबई में अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उसे भायखला महिला जेल में रखा गया था. जेल में रहने के दौरान उसे बुखार और त्वचा संबंधी बीमारियों की शिकायत थी, जिसके चलते पुलिस ने उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया. इसी दौरान, गुरुवार को उसने एक पुलिस कांस्टेबल को धक्का देकर अस्पताल से भागने में सफलता पाली.
नई धारा में मामला दर्ज
फरार महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा के तहत नया मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा, उस पर पहले से ही पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) के तहत भी मुकदमे चल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि महिला को दोबारा पकड़ने के लिए मुंबई और नवी मुंबई में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
लगातार जारी है कार्रवाई
बता दें कि भारत सरकार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल ही में हैदराबाद से 20 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया गया. इनमें 9 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल थीं, जो लंबे समय से बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे. इन्हें कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीमा पार भेजा गया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध प्रवासियों की मौजूदगी सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती है. इसी वजह से जांच एजेंसियां लगातार ऐसे लोगों की पहचान कर रही हैं और कानूनी कार्रवाई कर रही हैं.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
फिलहाल, जेजे अस्पताल से फरार हुई रुबीना शेख की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है. पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों जैसे संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है. अधिकारियों का मानना है कि महिला गर्भवती होने के बावजूद फरार होने में सफल रही, ऐसे में उसके ठिकाने का जल्द पता लगाना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अगर कहीं संदिग्ध महिला दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime: बुजुर्ग महिला के साथ 7.8 करोड़ से अधिक की ठगी, जालसाजों ने ऐसे ऐंठे रूपये