एनकाउंटर में मारा गया बदलापुर रेपकांड का आरोपी, पुलिस से बंदूक छीनकर चलाई थी गोली

पुलिस आरोपी अक्षय शिंदे को पेशी के बाद तलोजा जेल ले जा रही थी. इसी दौरान अक्षय शिंदे ने पुलिस की बंदूक छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें वह घायल हो गया. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
badlapur rape accuse

badlapur rape accuse

बदलापुर रेपकांड के आरोपी का पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है. क्राइम ब्रांच ने आरोपी अक्षय शिंदे की मौत की पुष्टि कर दी है. अक्षय शिंदे ने एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर की बंदूक छीनकर पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की ओर से हुई जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस वैन में बैठाकर ट्रांजिट रिमांड पर तलोजा ले जा रही थी. तभी अक्षय ने पुलिस की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग शुरू कर दिया और जवाबी कार्रवाई में मारा गया. पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि अक्षय शिंदे ने पुलिस वालों पर 3 राउंड फायरिंग की जिसमे पुलिस इंस्पेक्टर को भी गोली लगी. इस मामले में जहाँ आरोपी अक्षय की मौत हो गई वहीं इंस्पेक्टर को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, इस मामले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने देवेंद्र फडणवीस ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisment

 स्कूल के बाथरूम में दो लड़कियों के साथ यौन शोषण

16 अगस्त को स्कूल के बाथरूम में दो बच्चियों के साथ सफाईकर्मी अक्षय शिंदे ने यौन शोषण किया था. मामला उजागर होने के बाद उसके खिलाफ बदलापुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी अक्षय शिंदे दो शादियां कर चुका है. पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. पहली पत्नी के छोड़ने के 4 महीने बाद ही उसने दूसरी शादी कर ली थी. हालांकि, उसकी दूसरी पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: अभी-अभी भारत के लिए बुरी खबर! बांग्लादेश के बाद अब इस पड़ोसी देश में हो गया बड़ा खेला!

घटना के बाद लोगों ने किया था विरोध प्रदर्शन

बदलापुर स्कूल में दो बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने आरोपी अक्षय शिंद को गिरफ्तार किया था. इस वारदात के बाद स्कूली बच्चों के अभिभावक और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. लोगों ने सड़कों पर उतरकर भी हंगामा किया था. यहां तक कि लोग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को भी रोका था. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में तोड़फोड़ की थी. फिलहाल इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है.

 

badlapur Badlapur Sexual Assault Case MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi Badlapur Rape Case Badlapur School Case
      
Advertisment