महज इतने रुपये के लिए Baba Siddique को मारा, पंजाब की जेल में मिले थे तीनों; पढ़ें चौंकाने वाले खुलासे

Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का प्लान गणेशोत्सव के दौरान बना था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि शूटरों ने हमले को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया.

Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का प्लान गणेशोत्सव के दौरान बना था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि शूटरों ने हमले को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
baba Siddique

Baba Siddique

Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. बाबा सिद्दीकी को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. अब सवाल है कि शूटर्स ने इस हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया. आखिर उन्हें इन मर्डर के लिए कितने रुपये की सुपारी मिली थी. बाबा सिद्दीकी पर हमला करने के लिए किसने कहा था. बाबा सिद्दीकी पर हमले का प्लान कहा बना.  

Advertisment

66 साल के सिद्दीकी पर शनिवार को तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें उनकी मौत हो गई. वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर निकले ही थे कि उन पर तीन लोगों ने हमला कर दिया. सिद्दीकी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

यह खबर भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: ‘बाबा सिद्दीकी के राजनीतिक रसूख के बारे में पता ही नहीं था’, शूटरों ने किया दावा

गणेशोत्सव में मारने का प्लान बनाया

शूटरों ने 9.9 एमएम की पिस्तौल से छह राउंड फायर किए. पुलिस ने बंदूक को जब्त कर लिया है. पिस्तौल आरोपियों के पास प्रीपेड कूरियर सर्विसेज के माध्यम से आरोपियों तक भेजा गया था. शूटरों से पूछताछ के बाद सामने आया कि गणेशोत्सव के दौरान ही बाबा सिद्दीकी को मारने का प्लान बनाया था लेकिन बाद में उसे टाल दिया था. 

कुर्ला में किराये का कमरा लिया

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर करीब दो माह से नजर रखा हुआ है. दो सितंबर से आरोपी कुर्ला में किराये के कमरे में रह रहे थे. हम महीने 14 हजार रुपये का किराया दे रहे थे. तीनों आरोपियों को 50-50 हजार रुपये दिए गए थे. तीनों आरोपी पंजाब के जेल में मिले थे. तीनों वहां एक साथ बंद थे. जुर्म की दुनिया में नाम और शौहरत पाने के लिए तीनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर बने.

यह खबर भी पढ़ें- Salman Khan से करीबी बनी बाबा सिद्दीकी की हत्या का कारण! सलमान के घर में भी फायरिंग कर चुकी गैंग

Lawrence Bishnoi Baba Siddique ganster lawrence bishnoi Baba Siddique Death Baba Siddique Murder
      
Advertisment