/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/19/atiq-ahmed-and-his-brother-ashraf-ahmed-terming-them-as-martyrs-was-put-up-in-beed-72.jpg)
Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed terming them as martyrs( Photo Credit : ANI)
Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed terming them as martyrs was put up in Beed : महाराष्ट्र में कथित तौर पर लोकतंत्र के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. लोकतंत्र बचाने की बात हो रही है और उसमें माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को शहीद बताया जा रहा है. इस तरह के पोस्टर महाराष्ट्र के बीड जिले में लगे देखे गए, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने इसका तीखा विरोध किया. विहिप के तीखे विरोध के बाद स्थानीय पुलिस ने सभी पोस्टरों को हटवा दिया है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
बीड जिले के मजलगांव में लगे थे पोस्टर
ये पूरा मामला महाराष्ट्र के बीड जिले का है, जहां के मजलगांव शहर में अतीक अहमद के समर्थन में बैनर लगाए गए थे. इन बैनरों में दोनों माफिया भाईयों को शहीद बताया जा रहा है. जिसकी सूचना विहिप कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई. स्थानीय पुलिस ने तुरंत पोस्टरों को हटवा दिया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
Maharashtra | Three people arrested, case registered under sections 293,294 and 153 IPC after Vishwa Hindu Parishad lodged a police complaint over a poster of gangster Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed terming them as martyrs was put up in Beed
— ANI (@ANI) April 19, 2023
ये भी पढ़ें : Atiq & Ashraf Murder Case: SIT रिपोर्ट पर शाहगंज थाने के SO समेत 5 पुलिस वाले सस्पेंड
कोर्ट ने तीनों शूटरों को भेजा जेल
बता दें कि 15 अप्रैल को तीन शूटरों ने प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद को गोलियों से भून दिया था. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में तीनों शूटरों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था. इस हत्याकांड को जब अंजाम दिया गया, उस समय मीडिया के कैमरे चल रहे थे. इस मामले में तीनों शूटरों को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट ने 4 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. वहीं, दूसरी तरफ अतीक और अशरफ हत्याकांड के मामले में शाहगंज थाने के एसओ समेत 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
HIGHLIGHTS