Assembly election 2019: पहली बार चुनाव लड़ेगा ठाकरे परिवार का सदस्य, इस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे आदित्य

शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ सकते है. बताया जा रहा है कि वर्ली से विधायक रह चुके एनसीपी नेता सचिन अहीर के शिवसेना में शामिल होने से आदित्य के लिए ये राह आसान हो पाई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Assembly election 2019: पहली बार चुनाव लड़ेगा ठाकरे परिवार का सदस्य, इस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे आदित्य

चुनावी मैदान में उतरेंगे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो)

शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ सकते है. सूत्रों के हवालों से यह जानकारी मिली है. इसी के साथ ऐसा पहली बार होगा जब ठाकरे परिवार से कोई चुनावी मैदान में उतरेगा. बताया जा रहा है कि वर्ली से विधायक रह चुके एनसीपी नेता सचिन अहीर के शिवसेना में शामिल होने से आदित्य के लिए ये राह आसान हो पाई है. फिलहाल यहां से शिवसेना से ही सुनील शिंदे विधायक है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: भीमा कोरेगांव मामला: हाईकोर्ट ने आरोपी से पूछा- घर में क्यों रखी थी भड़काऊ चीजें

वर्ली के शिवसैनिकों को आदित्य के लिये काम करने का आदेश मिला है. दरअसल, शिवसेना आदित्य ठाकरे को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजना चाहती है. बता दें कि आदित्य ठाकरे इस महीने की शुरुआत में जन आशीर्वाद यात्रा पर थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को खासकर युवा वोटरों को अपने साथ जोड़ना था. शिवसेना के कुछ सूत्रों की माने तो कहना आदित्य ठाकरे उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते है.

Assembly Election 2019 ShivSena Maharashtra Assembly Election 2019 Maharashtra Assembly polls Shivsena leader Aditya Thackeray
      
Advertisment