logo-image

BJP लोगों को भ्रमित करने के लिए अजित पवार का इस्तेमाल कर रही : अशोक चव्हाण

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने रविवार रात को आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री अजित पवार का इस्तेमाल लोगों को 'भ्रमित' करने के लिए कर रही है. च

Updated on: 25 Nov 2019, 08:43 AM

मुंबई:

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने रविवार रात को आरोप लगाया कि बीजेपी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता (NCP) और नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री अजित पवार का इस्तेमाल लोगों को 'भ्रमित' करने के लिए कर रही है. चव्हाण की यह प्रतिक्रिया रविवार को अजित पवार की ओर से किए गए ट्वीट के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा कि वह अब भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में हैं और शरद पवार उनके नेता हैं.

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'अंग्रेजी में कहावत है अगर आप भरोसा नहीं दिला सकते तो उन्हें भ्रमित कर दीजिए.बीजेपी ने किसी और के कंधे पर बंदूक रखकर ठीक वहीं काम कर रही है.'

ये भी पढ़ें: अजीत पवार को बड़ा झटका, गुंडगांव में रखे गए दो NCP विधायक मुंबई लौटे

उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें विधायक पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने के बाद होटल में चहलकदमी करते हुए दिख रहे हैं. चव्हाण ने कहा, 'सभी विधायक एकजुट और मजबूत हैं.'

उल्लेखनीय है कि अजित पवार ने कई ट्वीट करबीजेपी (BJP) नेताओं के बधाई संदेश पर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा किबीजेपी-राकांपा गठबंधन पूरे पांच साल महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देगा. हालांकि, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के दावे के खारिज करते हुए साफ कर दिया कि महाराष्ट्र मेंबीजेपी से गठबंधन का सवाल नहीं है.