पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर मचा बवाल, उग्र भीड़ ने पुलिसवालों पर किया पथराव, 1200 लोगों पर केस दर्ज

Narasimhanand controversial statement: पुलिस का कहना है कि अमरावती के नागपुरी गेट के पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार को पत्थरबाजी की गई. इस घटना में 21 लोग घायल हो गए और करीब 10 वैन क्षतिग्रस्त हो गई. 

Narasimhanand controversial statement: पुलिस का कहना है कि अमरावती के नागपुरी गेट के पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार को पत्थरबाजी की गई. इस घटना में 21 लोग घायल हो गए और करीब 10 वैन क्षतिग्रस्त हो गई. 

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Amravati

महाराष्ट्र के अमरावती में आज यानी शनिवार को बवाल हो गया. यहां पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ हिंदू संत यति नरसिंहान नरसिंहानंद की टिप्पणी ने हंगामा खड़ा कर दिया. हालात इस कदर बिगड़े कि भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया, जिसके चलते 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने महंत यति नरसिंहानंद महाराज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

पुलिस पर बरसाए थे पत्थर

Advertisment

बता दें कि अमरावती में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गाजियाबाद जिले के डास स्थिति मंदर के महंत के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर भीड़ द्वारा पथराव किया था. पुलिस का कहना है कि अमरावती के नागपुरी गेट के पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार को पत्थरबाजी की गई. इस घटना में 21 लोग घायल हो गए और करीब 10 वैन क्षतिग्रस्त हो गई. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में करीब 1200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने अबतक 26 लोगों की पहचान की है. अमरावती के पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने कहा, कुछ संगठनों के सदस्यों की भीड़ अमरावती के नागपुरी गेट पुलिस के पास पहुंची. उनकी मांग थी कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज किया जाए. उन्होंने बताया कि उस थाने के प्रभारी ने भीड़ से कहा कि उनकी मांग के संबंध में एक प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है.

लगातार जारी है एक्शन

रेड्डी ने कहा, कुछ लोगों द्वारा महंत द्वारा की गई टिप्पणी का वीडियो प्रसारित किया गया. इसके बाद बड़ी संख्या में भीड़ नागपुरी गेट पुलिस थाने पहुंची. इसके बाद भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भीड़ को अच्छी तरह संभाला और भीड़ को तितर-बितर कराया. इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. बता दें कि हमले में कुछ घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस भीड़ में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

Amravati MAHARASHTRA NEWS
Advertisment