New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/04/mumbairain-60.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मुंबई में बुधवार सुबह से लगातार हुई बारिश (Mumbai Rain) ने जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. दो दिनों से हो रही बारिश बुधवार को ज़्यादा बढ़ गई. बारिश का हाल यह है कि सड़कें समंदर नजर आने लगीं. बारिश का असर गणेशोत्सव पर भी पड़ा. किसी अनहोनी से बचने के लिए पांडालों की बिजली काट दी गई. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिनों तक अभी और तेज बारिश हो सकती है.
इसको लेकर मुंबई पुलिस की ओर से ट्वीट कर कहा गया है, 'मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो दिन तक मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का आशंका है. कृपया पूरी तरह से चौकन्ना और सुरक्षित रहें. अगर किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर 100 नंबर पर डायल करें.
Dear Mumbaikars,
The IMD authorities have indicated extremely heavy rainfall in Mumbai in next 24 hrs.
Request to stay indoors and not to venture outside unless absolutely necessary.#Dial100 in case of an emergency.
Take care Mumbai.— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 4, 2019
मुंबई प्रशासन सारे एहतियात बरत रहा है ताकि बारिश की मुसीबत को कुछ कम किया जा सके. इस बीच खबर है कि मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. शहर में मंगलवार को 618% बारिश हुई थी और आज 580% बारिश हुई है. आपको बता दें सितंबर महीने में 17% ज़्यादा बारिश हुई है. आज बारिश के दौरान दादर सर्किल समेत कई इलाक़ों में जाम लगा रहा. वसई और विरार के बीच ट्रेनें रोकी गईं, वहीं सेंट्रल लाइन पर ट्रेनों की रफ़्तार कम कर दी गई.
Buses are running full packed #MumbaiRains #MumbaiTraffic @ANI pic.twitter.com/BCNzFsmyXL
— Pramod Sharma (@ipramodsharma) September 4, 2019
बारिश से बेहाल मुंबइकरों के लिए रेल का सफर भी मुश्किलों भरा रहा. सीएसटी-ठाणे मेन लाइन पर भी ट्रेनें रोकी गईं. सायन और माटुंगा के बीच ट्रैक पर पानी भर गया. बारिश का असर उड़ानों पर भी पड़ा है और उड़ानों में औसत 25 मिनट की देरी हुई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो